Nagpur News: ठेकेदारों का आंदोलन खत्म, 3 दिन में मिलेंगे 23 करोड़ - अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की मुख्य अभियंता के साथ बैठक

ठेकेदारों का आंदोलन खत्म, 3 दिन में मिलेंगे 23 करोड़ - अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की मुख्य अभियंता के साथ बैठक
  • दुरुस्ती व निर्माण कार्य देर रात तक जारी रहे
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की मुख्य अभियंता के साथ बैठक

Nagpur News. बकाया बिलों का भुगतान नहीं हाेने से नाराज ठेकेदारों ने शुक्रवार से काम बंद आंदोलन शुरू किया था। 8 दिसंबर से शीतसत्र शुरू होने वाला है। इसके ऐन पहले हुए इस आंदोलन का असर इमारतों व भवनों की दुरुस्ती पर हुआ। रवि भवन, विधान भवन, विधायक निवास, मुख्यमंत्री सचिवालय में काम प्रभावित हुआ। शनिवार को लोक कर्म विभाग की अतिरिक्त सचिव मनीषा म्हैसकर ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता संभाजी माने व अधीक्षक अभियंता जनार्दन भानुसे के साथ बैठक की और तीन दिन में 23 करोड़ जारी करने का आश्वासन दिया।

रास्ते का काम पूरा

मुख्य अभियंता ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी नागपुर कांट्रैक्टर एसोसिएशन को दी, जिसके बाद ठेकेदारों की ऑनलाइन बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध सरोदे ने काम बंद आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। रवि भवन, विधान भवन, विधायक निवास, मुख्यमंत्री सचिवालय में दुरुस्ती व निर्माण का काम देर रात तक जारी रहा। शनिवार को रवि भवन परिसर के रास्ते बनाने का काम पूरा कर लिया गया।

निधि नहीं मिलने पर आंदोलन

नागपुर कांट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध सरोदे ने कहा कि तीन दिन में 23 करोड़ की निधि जारी करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद शीतसत्र के दौरान 20 करोड़ तक की निधि जारी करने की जानकारी दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस मामले में ध्यान दिया है। सभी ठेकेदार युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। अगर तीन दिन में 23 करोड़ की निधि नहीं मिली, तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

Created On :   23 Nov 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story