Nagpur News: एम्स नागपुर में श्रेया घोषाल के गीतों पर झूमे विद्यार्थी

तनाव से मुक्ति दिलाता वार्षिक हल्लुसिया महोत्सव

Nagpur News हल्लूसिया महोत्सव देश की सांस्कृतिक विविधता का सजीव उदाहरण है। यह महोत्सव विद्यार्थियों के लिए तनाव से मुक्ति दिलाता है। यह आयोजन शिक्षा के साथ ही प्रतिभा, संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम ने संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के बीच संवाद, सहयोग और सौहार्द को नई मजबूती दी है। साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के नेतृत्व कौशल को उभारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसा एम्स नागपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रशांत पी. जोशी ने कहा। उन्होंने छात्र परिषद और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एस. दुभाषी के प्रयासों की सराहना की।

देशभर के कलाकारों व विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा : अखिल भारतीय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर में वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव हल्लुसिया 2025 मनाया गया। सप्ताहभर चले इस महोत्सव में विद्यार्थियों समेत देशभर के कलाकारोें ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यह मध्य भारत के स्वास्थ्य व चिकित्सा संस्थान में होनेवाला सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव है। महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल का कार्यक्रम हुआ। मुख्य आकर्षण बने इस कार्यक्रम के दौरान श्रेया के गीतों पर विद्यार्थी झूमने लगे।

नृत्य, नाटक, संगीत, व अन्य कला रंगों से सजा महोत्सव यह आयोजन मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक छात्र महोत्सव के रूप में पहचान बना चुका है। इस समारोह देशभर के मेडिकल संस्थानों के विद्यार्थियों, कलाकारों और टीमों को एक ही मंच के माध्यम से जोड़ता है। इस बार पूरे देश से 3700 से अधिक एमबीबीएस विद्यार्थी नागपुर पहुंचे। पांच दिवसीय हल्लूसिया महोत्सव में नृत्य, नाटक, संगीत, फैशन शो, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, खेल और ललित कला जैसे विविध कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों के रचनात्मक और कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने मिला। छात्र परिषद के संयोजन से कार्यक्रम सफल हुआ। विशेष रूप से परिषद अध्यक्ष सौरव दूढे, टीम सदस्य अक्कंथा अनिल, प्रताप मगर, पीयूष कुमार, रेजिडेंट चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. संयम गुप्ता, विभिन्न आयोजन सचिवों और कक्षा प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सह्याेग किया।


Created On :   22 Nov 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story