Nagpur News: मतदाता सूची में सामने आ रही ढेरों खामियां, लोगों में आक्रोश

मतदाता सूची में सामने आ रही ढेरों खामियां, लोगों में आक्रोश
प्रभाग 23 के हजारों मतदाता दूसरे प्रभाग में पहुंचे , दर्ज की आपत्ति

Nagpur News आगामी निकाय चुनावों के लिए गुरुवार को प्रकाशित मतदाता सूची को लेकर मतदाता परेशान नजर आ रहे हैं। सूची में सभी 38 प्रभागों में मतदाता सूचियों में खामियों को लेकर बवाल मच गया है। नागरिकों के मुताबिक प्रभाग से नाम गायब होने, मतदाताओं काे अन्य प्रभागों में जोड़ने और बगैर कोई सत्यापन प्रक्रिया के कई इलाकों को दूसरे प्रभाग में जोड़ने के आरोप लग रहे हैं। प्रभाग 23 में अब तक मतदाता रहे लकड़गंज के वेंकटेश नगर और एनआईटी संकुल के 4 हजार से अधिक मतदाताओं को प्रभाग 26 और 27 में जोड़ दिया गया है। इस मामले में सोसायटी के अध्यक्ष जन्मेजय कुटे ने औपचारिक रूप से पत्र जोड़कर आक्षेप दर्ज कराया है।

इमारतों के विभाजन : त्रिमूर्ति नगर, प्रताप नगर और नरेंद्र नगर की अपार्टमेंट और निवासी इलाकों में शिकायतें मिल रही हैं। इन इलाकों में इमारतों का विभाजन कर दो अलग-अलग प्रभागों से जोड़ा गया है। प्रभाग 11 की पूर्व नगरसेवक संगीता गिरहे ने भी महेश नगर और बाबा फरीद नगर के मतदाताओं को प्रभाग 10 में दिखाने को लेकर अचरज जताया है। प्रभाग की सीमाओं को मनमाने ढंग से चिह्नित करने से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। प्रभाग 11 की पूरी मतदाता सूची की जांच कर जल्द ही आक्षेप दर्ज कराने की जानकारी दी है।

प्रशासन की लापरवाही : पूर्व नगरसेवक बाल्या उर्फ नरेन्द्र बोरकर ने बताया कि प्रकाशित सूची में बड़ी गड़बड़ियां हैं। प्रभाग 23 से 4 हजार मतदाताओं को प्रभाग 26 और 27 में जोड़ दिया गया है। दूसरी ओर प्रभाग 26 के पैंथर नगर के 1500 मतदाता प्रभाग 23 में लाए गए हैं। इस मामले में विधायक कृष्णा खोपड़े ने भी अपने पत्र के माध्यम से आक्षेप जताया है। उन्होंने कहा कि वार्ड और प्रभाग संरचना के समय से ही इलाकों को जोड़ने के बाद से ही आक्षेप उठा रहा हूं, लेकिन प्रशासन से दुरुस्ती को लेकर कोई पहल नहीं की है।

सर्वेक्षण किया जाए : मनपा की मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर विधायक कृष्णा खोपड़े ने मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत को पत्र दिया है। पत्र में खोपड़े ने प्रभाग 23 के साथ ही प्रभाग 26 और प्रभाग 27 के लिए 15 सदस्यों की विशेष टीम का गठन करने की मांग की है। इस टीम के माध्यम से तीनों प्रभागों में प्रत्येक मतदाता के विवरण और अन्य जानकारी को संकलन कर त्रुटियों को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है।

27 नवंबर तक आक्षेप : मनपा चुनावों के लिए 1 जुलाई 2025 तक पंजीकृत विधानसभा स्तर की मतदाता सूची को विभाजित कर प्रभाग स्तर पर तैयार किया गया है। प्रभागस्तर की मतदाता सूची को गुरूवार 20 नवंबर को नागरिकों की सूचना के लिए प्रकाशित किया गया है। मतदाता सूची पर आक्षेप और सूचना को 27 नवंबर तक मनपा के जोन कार्यालयों में सहायक आयुक्त के पास दर्ज कराया जा सकता है।


Created On :   22 Nov 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story