Nagpur News: शमशान घाट की ओर भाग रहा ब्राउन शुगर विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़ा

  • पुलिस ने आरोपी का पीछा कर दबोचा
  • ज़िपलॉक पन्नी मिली, जिसमें 47.78 ग्राम ब्राउन शुगर पाई गई

Nagpur News. नागपुर ग्रामीण पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी टीम ने ब्राउन शुगर बेचने वाले एक आरोपी को पीछा कर धरदबोचा। उसके कब्जे से लाखों रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की गई है। अरोली थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार दोपहर उसे रामटेक की स्थानीय अदालत में पेश कर पीसीआर में लिया गया।

आरोपी का नाम हेमंत नारायण खांडेकर (32), निवासी गौतम नगर, गोदिया बताया गया है। घटना रविवार तड़के लगभग 4 बजे की है। अरोली थाना क्षेत्र के मौजा खात परिसर में पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी स्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस वाहन देखते ही आरोपी भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। कारण पूछने पर वह टालमटोल करने लगा।

तलाशी में आरोपी के पास से ब्राउन रंग के लिफाफे में रखी ज़िपलॉक पन्नी मिली, जिसमें 47.78 ग्राम ब्राउन शुगर पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 58 हजार रुपए बताई जा रही है। उसके पास से 1,000 रुपए कीमत का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

आरोपी को अरोली थाने के सुपुर्द कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सोमवार दोपहर अदालत में पेश कर उसे पुलिस हिरासत (PCR) में लिया गया है। उसका मोबाइल फोन जांच के लिए भेजा गया है, ताकि उसके संपर्कों का पता लगाया जा सके। पुलिस को आशंका है कि आरोपी के और भी साथी हो सकते हैं, जिनकी मदद से वह नशा खरीदता और बेचता था। सभी संभावित साथियों की तलाश की जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्यार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल मस्के तथा उपविभागीय अधिकारी रमेश बरकते के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई में सहायक निरीक्षक अजीतसिंह देवरे, उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे, प्रवीण देवारे, दिनेश गाडगे, प्रकाश ढोके, तुषार गजभिये, अमोल नागरे, अमृत किंगे, अनिल खरडकेले और अश्विन पेंदाम शामिल थे।

Created On :   24 Nov 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story