- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शीतसत्र में 10 जगह तैनात रहेगी 150...
Nagpur News: शीतसत्र में 10 जगह तैनात रहेगी 150 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम

- विधानभवन परिसर में 16, अन्य स्थानों पर 24 घंटे सेवा
- जांच शिविर और आपात स्थिति में एम्बुलेंस व चिकित्सा सुविधा
Nagpur News शीतसत्र के लिए स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस बार स्वास्थ्य व चिकित्सा प्रबंधन की नई रूपरेखा तैयार की गई है। पिछली बार की तुलना में इस बार कुछ सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है। टीम में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ायी गई है। आम से लेकर खास तक तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
विशेषज्ञों के साथ नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ : इस बार कुल 150 स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष टीम तैनात की जाएगी। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ और आपातकालीन दल भी शामिल होंगे। उनमें बीपी, शुगर, हार्ट व सामान्य बीमारियों की जांच व उपचार के लिए जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ होंगे। स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों की टीम में कार्डियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन, गला, नाक, ईएनटी विशेषज्ञ, डर्मेटोलॉजिस्ट, गायनाकोलॉजिस्ट, फिजिशियन एवं जनरल प्रैक्टिशनर्स, पल्मोनोलॉजिस्ट, इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ समेत जरूरत पड़ने पर अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा ली जाएगी। इसके अलावा स्टाफ नर्सेस, फार्मासिस्ट, ड्रेसर्स, इमरजेंसी टेक्नीशियन, आपात एंबुलेंस ड्राइवर व सहायक, डाटा एंट्री एवं समन्वयक स्टाफ आदि तैनात रहेंगे।
रैपिड रिस्पॉन्स सिस्टम उपलब्ध रहेगा : विधानभवन परिसर में दो शिफ्ट होगी, जबकि अन्य स्थानों पर 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। 8-8 घंटे में ड्यूटी बदलती रहेगी। जहां सेवा दी जाएगी उन स्थानों में विधानसभा परिसर, रवि भवन, नाग भवन, विधायक निवास, मोर्चा प्वाइंट, हैदराबाद हाउस, यशवंत स्टेडियम, जीरो माइल्स चौक, सुयोग पत्रकार भवन, अनशन स्थल के करीब, 160 खोली आदि में जांच शिविर व चिकित्सा कक्ष होंगे।
हर शिविर में प्राथमिक उपचार की सुविधा, आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, बीपी-शुगर मॉनिटरिंग, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर एवं रैपिड रिस्पॉन्स सिस्टम उपलब्ध रहेगा। एम्बुलेंस एवं आपात सेवा के लिए सभी स्थानों पर एंबुलेंस सेवा होगी। एंबुलेंस में कार्डियक मॉनिटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, डिफिब्रिलेटर, मॉनिटरिंग, तत्काल आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को मेडिकल, मेयो व एम्स तक ले जाने की सुविधा होगी। सभी शिविरों में आपातकालीन किट और जरूरी उपकरण होंगे।
Created On :   26 Nov 2025 1:11 PM IST















