Nagpur News: नशीली दवा बिक्री मामले में आमिर के बाद शिब्बू को भी सतना से पकड़ा

नशीली दवा बिक्री मामले में आमिर के बाद शिब्बू को भी सतना से पकड़ा
दोनों आरोपी 28 तक पुलिस की रिमांड पर

Nagpur News लकडगंज थानांतर्गत इतवारी क्षेत्र में तीन दिन पहले अन्न एवं औषधि प्रशासन व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर एक मेडिकल की दुकान पर छापा मारकर प्रतिबंधित व नशीली दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी थी। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो फरार थे। हाल ही में पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश के सतना से आरोपी आमिर मेहमूद शेख, माटे चौक, गरोबा, मैदान को गिरफ्तार किया था, लेकिन धर पकड़ के दौरान शिवेंद्र उर्फ शिब्बू श्रीनाथ वर्मा, गरोबा मैदान फरार हो गया था। अब पुलिस ने शिब्बू को भी सतना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड हासिल की है। इस प्रकरण में पहले ही आरोपी तुषार अग्रवाल, इतवारी और भरतकुमार अमरनानी, यशोधरा नगर निवासी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

दोनों आरोपी 28 तक पुलिस की रिमांड पर : यह गिरोह बिना अनुमति और डॉक्टर की पर्ची के नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां बेचता था, जो गैरकानूनी है। बावजूद इतवारी के मासूरकर चौक में भगवती मेडिकल स्टोर्स से ऐसी दवाइयां खुलेआम बेची जा रही थीं। गुप्त सूचना पर अन्न व औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारकर डेढ़ लाख की नशीली दवाएं जब्त की थी।

गौरतलब है कि, मेडिकल संचालक ने बिना लाइसेंस के अपने घर में इन दवाइयों का गोदाम बना रखा था। इस प्रकरण में तुषार को दवा सप्लाई करने वाले वितरक भरतकुमार अमरनानी को भी मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया था। तुषार और भरतकुमार, दोनोंे सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस गिरोह को नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले शिब्बू और आमिर छापेमारी के बाद फरार हो गए थे। लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार अरुण क्षीरसागर के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Created On :   26 Nov 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story