Nagpur News: युवती सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

युवती सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रेमी के साथ गई थी मिलने, मृतक अमन फोन कर मिलने बुलाता था

Nagpur News लड़की सहित तीन हत्यारोपियों को गणेशपेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है। घटित मामला प्रेम त्रिकोण के चलते हुआ है। अमन और अमित के बीच विवाद : आरोपी अमित रामराव शिवरकर (24) विनोबा भावे नगर भांडेवाड़ी, उसका मौसेरा भाई अभियांत्रिकी का विद्यार्थी हेमंत चैतन्येश्वर बागडे (25) और उसकी प्रमिका तेजस्विनी जगन कावले (21) मूलत: भंड़ारा जिला के खांबाडी वर्तमान में नागपुर निवासी हैं। अमित वर्धा रोड स्थित डोंगरगांव में किसी होटल पर काम करता था।

कुछ महीने से उसके प्रेम संबंध तेजस्विनी से स्थापित हो गए। वह डी मार्ट में काम करती है। कुछ महीने पहले वह अमन गौतम मेश्राम (24) जूना बगड़गंज में किराए से रहती थी। उसके पहले वह अमन के पड़ोस में रहती थी, जिससे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। हालांकि यह संबंध इकतरफा होना बताया जा रहा है। इस बीच तेजस्विनी के रूम छोड़कर जाने से अमन उसे फोन कर परेशान करता था। उसे मिलने बुलाता था। यह बात उसने प्रेमी अमित को बताई थी। जिससे पूर्व में अमन और अमित के बीच में विवाद हुआ था।

चाकू से की हत्या : मंगलवार की रात भी करीब साढे़ नौ बजे के दौरान अमन ने तेजस्विनी को मिलने गाड़ीखाना में बुलाया था, जहां पर वह अमित को साथ मेें ले गई थी। उनके साथ में अमित का मौसेरा भाई एवं मित्र अभियांत्रिकी का विद्यार्थी हेमंत भी था। जब वह मिले तो अमित ने तेजस्विनी से दूर रहने की सलाह अमन को दी। इस बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। तैश में आकर अमित ने चाकू से अमन की हत्या की। घटना के कुछ देर बाद ही आरोपियों को दबोच लिया गया था। बुधवार की दोपहर उन्हें संबंधित अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 28 तारीख तक पीसीआर में भेज दिया गया है।


Created On :   27 Nov 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story