Nagpur News: सोनेगांव तालाब से घरों में पानी घुसने पर कोर्ट का संज्ञान

सोनेगांव तालाब से घरों में पानी घुसने पर कोर्ट का संज्ञान
जनहित याचिका दाखिल करने के दिए आदेश

Nagpur News सोनेगांव तालाब के पूरी तरह भर जाने पर उसका बैकवॉटर आसपास के इलाके में फैल रहा है और लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। घरों में पानी घुस रहा है, जिससे फर्नीचर, कपड़े, अनाज सब बर्बाद हो रहा है। इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने चार सप्ताह में जनहित याचिका दाखिल करने के हाई कोर्ट रजिस्ट्री काे आदेश दिए हैं। न्यायमूर्ति अनिल किलोर और न्यायमूर्ति रजनीश व्यास की पीठ ने अखबार में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिए।

घुटने तक जमा होता है पानी : खबर के अनुसार, सोनेगांव तालाब का बैकवॉटर भरने पर सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हो जाता है। बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। कई लोगों को अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों या किराए के मकान में शरण लेनी पड़ रही है। एक तरफ जयताला एयरपोर्ट की ऊंची दीवार है, दूसरी तरफ सोनेगांव तालाब। बीच में प्रसाद, ममता और पैराडाइज यह तीन सोसाइटियां फंस गई हैं। ऊपर से अगर नाले के चैंबर ओवरफ्लो होते हैं तो गंदा सीवर का पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिसमें सांप और जहरीले कीड़े-मकोड़े निकलते हैं। इस इलाके में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की संख्या भी काफी है।

प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया : स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब तालाब का सौंदर्यीकरण चल रहा था, तब उन्होंने प्रशासन से कहा था कि तालाब से एक आउटलेट निकालकर अतिरिक्त पानी पास की बड़ी नाली में छोड़ा जाए। उस समय यह काम आसानी से हो सकता था, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए हाई कोर्ट ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए स्वत: जनहित याचिका दर्ज करने के निर्देश दिए। अदालत ने एड. संदीप मराठे को न्यायालय मित्र नियुक्त किया है और उन्हें चार सप्ताह में याचिका तैयार कर रजिस्ट्री में दाखिल करने का आदेश दिया।


Created On :   27 Nov 2025 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story