Arvi News: पढ़ाई के लिए मुस्लिम छात्र-छात्राओं का सम्मान, करियर काउंसलिंग सेशन में मिले रोजगार के टिप्स

पढ़ाई के लिए मुस्लिम छात्र-छात्राओं का सम्मान, करियर काउंसलिंग सेशन में मिले रोजगार के टिप्स
  • शैक्षणिक सत्र में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले बच्चों का सम्मान
  • आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा
  • रोजगार के टिप्स मिले

Arvi News. शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला होती है, और जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिलते हैं, तभी विकास संभव होता है। कुछ इसी पहल को लेकर वर्धा जिले के आर्वी शहर में मुस्लिम छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान समारोह रखा गया। समिति के सदस्य सरफराज नागोरी के मुताबिक 63 बच्चों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करना था, बल्कि मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता को भी सशक्त रूप से बढ़ावा देना था।


मुस्लिम समाज विकास समिति की ओर साल 2024-2025 के शैक्षणिक सत्र में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले बच्चों का सम्मान किया। इसके साथ ही वे अपना करियर कैसे बना सकते हैं, इस विषय पर करियर काउंसलिंग का विशेष सेशन रखा गया। साई लॉन में रखे इस कार्यक्रम में विधान परिषद के एमएलसी दादाराव केचे ने स्टूडेंट्स को सर्टीफिकेट और ट्रॉफी से नवाजा।


इसके साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी गायत्री सोनवणे ने इस पहल का स्वागत करते हुए हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाइ में कोई दिक्कत आती है, तो हमें बताएं हम मदद करेंगे। अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी किसान सेल के राष्ट्रीय समन्वयक शैलेश अग्रवाल ने कहा कि मुस्लिम बच्चों को पढ़ लिखकर आगे आना चाहिए और अपना नेतृत्व खुद करना चाहिए।


इस अवसर पर आयोजित करियर काउंसलिंग सेशन में शिक्षक और भास्कर डिजिटल हिन्दी के जर्नलिस्ट तजिन्दर सिंघ ने छात्रों को नई दिशा प्रदान की। कई बार योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थी सही मार्गदर्शन के अभाव में अपनी क्षमताओं को पूर्ण रूप से पहचान नहीं पाते। इस सेशन के माध्यम से उन्हें उच्च शिक्षा, तकनीकी और व्यावसायिक कोर्सों सहित रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पारंपरिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया में कैसे करियर बनाया जा सकता है। इसे लेकर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम पर्सनल्स (AMP) के वरिष्ठ सदस्य शाकिर रजा खान ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की बढ़ाई में खर्च की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एएमपी राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैर‑लाभकारी संगठन है, जिसे अन्य शिक्षित नागरिकों द्वारा 2007 में स्थापित किया गया था। यह संस्था है, शिक्षा, करियर मार्गदर्शन, रोजगार और सामुदायिक सशक्तिकरण में सक्रिय रूप से कार्यरत है। जो केवल मुस्लिम समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि सभी समुदायों के लिए समावेशी एवं राष्ट्र‑निर्माण की दिशा में योगदान देने वाली संस्था है।


कार्यक्रम के संयोजक नाजिर खान ने बताया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में यह कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। जब छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए सार्वजनिक रूप से सराहा जाता है, तो यह न केवल उन्हें प्रेरित किया जाता है, बल्कि उनके परिवार और समुदाय के अन्य युवाओं के लिए भी एक उदाहरण पेश होता है। इस सम्मान समारोह और काउंसलिंग सत्र ने यह स्पष्ट कर दिया कि शिक्षा के माध्यम से किसी भी वर्ग को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाया जा सकता है। यह पहल निश्चय ही मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति नई चेतना और उत्साह का संचार करेगी।






Created On :   21 July 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story