- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली बिल में हर महीने मिलती है 10...
Nagpur News: बिजली बिल में हर महीने मिलती है 10 रुपए की राहत, नागपुर और वर्धा जिले में गो ग्रीन उपभोक्ता

- नागपुर जिले में 19,370 और वर्धा जिले में 3,243 उपभोक्ता 'गो ग्रीन' में
- हर महीने मिलती है 10 रुपए की राहत
Nagpur News. महावितरण के नागपुर परिमंडल के तहत आनेवाले नागपुर जिले में 19370 और वर्धा जिले में 3243 उपभोक्ताओं ने ग्रो ग्रीन के विकल्प को चूना है। इससे घर पर प्रिंटेट बिल आना बंद हो जाता है। हर महीने बिल में 10 रुपए की राहत दी जाती है। इस तरह एक बिल पर एक साल में 120 रुपए की छूट मिलती है। गो ग्रीन का विकल्प चुनने पर पहले ही बिल में एकदम से 120 रुपए की छूट मिलती है। कागज का उपयोग कम होने से पर्यावरण को भी लाभ होता है। इस 'गो ग्रीन' के कारण, नागपुर जिले में उपभोक्ताओं ने प्रति वर्ष 23,24,400 रुपये की बचत की है, जबकि वर्धा जिले के उपभोक्ताओं ने 3,89,160 रुपये की बचत की है। महावितरण ने 'कागज बचाओ, पर्यावरण बचाओ' के उद्देश्य के साथ 'गो-ग्रीन' योजना शुरू की है। इस योजना में शामिल उपभोक्ताओं को मुद्रित बिलों के बजाय उनके ईमेल आईडी पर बिजली बिल भेजा जाता है।
महावितरण ने सभी पंजीकृत बिजली ग्राहकों को 'गो ग्रीन' सेवा चुनने के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी है। इस सेवा का विकल्प चुनने पर ग्राहकों को 120 रुपये की तत्काल छूट मिलती है और अगले वर्ष तक तथा सदस्यता रद्द करने तक बिजली बिल उनके ईमेल पर भेज दिया जाता है। इसके बाद भी 500 रुपए की छूट मिल रही है। 10 प्रति माह जारी रहेगा। उपभोक्ता महावितरण की वेबसाइट www.mahadiscom.in या महावितरण के मोबाइल ऐप पर जाकर 'गो ग्रीन' विकल्प चून सकते है। राज्य में महावितरण के 3 करोड़ से अधिक लघुदाब बिजली उपभोक्ता है, उनमें से 5 लाख 3 हजार 169 उपभोक्ताओं ने 'गो ग्रीन' का विकल्प चूना है।
Created On :   15 May 2025 7:32 PM IST