Nagpur News: सांप ने काटा तो मारकर उसे अस्पताल पहुंचा मरीज

सांप ने काटा तो मारकर उसे अस्पताल पहुंचा मरीज
समय पर इलाज ने बचाई जान

Nagpur News कारंजा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंगेश पाठे (32) पानी की टंकी के पास काम कर रहे थे, तभी उन्हें अपने पैर में कुछ चुभता हुआ महसूस हुआ। जैसे ही उन्होंने नीचे देखा, उनके होश उड़ गए। वहां एक सांप था, मंगेश ने तुरंत सांप को मार डाला और उसे एक थैले में डालकर बिना समय गंवाए कारंजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़े। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

खास बात यह रही कि मंगेश सांप को भी अपने साथ ले गए। रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज में कार्यरत राहुल देशमुख ने वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नीतीश भांदक्कर को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। नीतीश और उनके सहयोगी आदित्य शास्त्रकार तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सांप की जांच की। चौंकाने वाली बात यह थी कि वह सांप मण्यार प्रजाति का था, जो अत्यंत विषैला होता है। मंगेश की सूझबूझ और समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण उनकी हालत अब खतरे से बाहर है, और उनका इलाज जारी है। लेकिन यह घटना अकेली नहीं थी।

हैरानी की बात यह है कि एक ही दिन में कारंजा में मण्यार सांप ने तीन लोगों को काट लिया। दो लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति निजी अस्पताल में उपचार ले रहा है। यह घटना न केवल सनसनीखेज है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समय पर सही कदम उठाने से जान बचाई जा सकती है। स्थानीय लोगों में सांपों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सावधानी बरतने की जरूरत है। वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी का त्वरित सहयोग और मेडिकल टीम की सक्रियता ने इस बार एक बड़ा हादसा टाल दिया।

Created On :   27 Sept 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story