- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री में...
Nagpur News: ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री में गुणवत्ता पर संदेह, औषधि विक्रेताओं का जनजागरण अभियान

- डिस्काउंट वॉर के चलते हो सकता धोखा
- मान्यता प्राप्त केमिस्ट दुकानों से खरीदें दवा
- 15 तहसीलों के 16 स्थानों पर चला अभियान
Nagpur News. वर्तमान में ऑनलाइन खरेदी का चलन तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विविध सामग्रियों की खरीद पर बड़ी छूट दी जाती है। स्वास्थ्य से संबंधित सामग्रियां व दवाएं भी इसमें शामिल हो चुकी है। इसलिए दवाओं के मामले में सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर नागपुर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से जनजागरण अभियान चलाया गया।
डिस्काउंट वॉर के चलते हो सकता धोखा
अभियान अंतर्गत नागरिकों को यह यह समझाया गया कि ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री और चेन शॉप्स द्वारा दी जाने वाली अत्यधिक छूट के चलते धोखा खाना पड़ सकता है। ऑनलाइन मंगायी गई दवाओं पर दी जानेवाली भारी छूट के पिछे दवाओं की गुणवत्ता पर संदेह उठाया गया है। एसोसिएशन ने बताया कि इन दवाओं से स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ हो सकता है। एसोसिएशन ने आशंका व्यक्त की है कि उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए जो डिस्काउंट वॉर चल रहा है, उसके चलते नकली, एक्सपायरी या गुणवत्ता से समझौता की गई दवाइयां बाजारों में व लोगों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। यह सीधा-सीधा मरीजों के स्वास्थ्य पर संकट खड़ा करता है।
मान्यता प्राप्त केमिस्ट दुकानों से खरीदें दवा
फार्मासिस्टों ने नागरिकों को समझाया कि दवाइयां केवल मान्यता प्राप्त केमिस्ट दुकानों से ही खरीदें। बिना पर्चे के दवाइयाँ लेने से बचें। ऑनलाइन दवाओं की डिलीवरी में कई बार गलत दवाइयां भेजी जाती हैं, जिससे मरीज की जान पर बन सकती है। फार्मासिस्ट न केवल दवा बेचने वाला, बल्कि मरीज की सुरक्षा का प्रहरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह खाद्य पदार्थों में मिलावट लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाती है, उसी तरह नकली या घटिया दवाइयां जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। फार्मासिस्ट यह भरोसा दिला रहे हैं कि वे सही दवा और सही मार्गदर्शन से ही मरीजों का उपचार सुरक्षित हैं। जिले के इस अभियान को अन्य जिलों व राज्यों में भी दोहराने की मांग उठ रही है। यह अभियान आने वाले दिनों में फार्मासिस्टों की सामाजिक भूमिका को और मजबूत करेगा। ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया।
15 तहसीलों के 16 स्थानों पर चला अभियान
एसोसिएशन के माध्यम से नागपुर जिला अंतर्गत 15 तहसीलों के 16 स्थानों पर एक साथ जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट और केमिस्ट लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नागरिकों को पत्रक बांटकर, नकली दवाइयों की पहचान, सुरक्षित फार्मेसी से दवा लेने के फायदे और दवा विक्रेताओं की जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अभियान को सफल बनाने में जिला संगठन के अध्यक्ष राजीव उखरे, सचिव संजय खोब्रागड़े, एमएसपीसी के उपाध्यक्ष धनंजय जोशी, कार्यकारिणी सदस्य सोनाली पडोले, पूर्व सदस्य हरीश गणेशानी, विक्रम वोरा, पुनीत ठक्कर, श्याम चरोड़े, दिनेश कुकरेजा, प्रमोद कोल्हे, नंदकिशोर टापरे, लतीफ बराड़े, विशाल दत्ता, अनिल कुमार आप्पा, मिलिंद काटोले, अविनाश दाढ़े, अशोक ठाकरे, अमलेंदु दत्ता, दीप्ती पडोले, मृणालिनी मलगडे, राजेंद्र कावड़कर, श्याम परतानी, कैलाश लखानी और अन्य सदस्यों ने परिश्रम किया।
Created On :   26 Sept 2025 7:01 PM IST