Nagpur News: नागपुर रेलवे स्टेशन से मोपेड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नागपुर रेलवे स्टेशन से मोपेड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Nagpur News नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक महीने पहले हुई मोपेड चोरी की घटना को नागपुर जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने सुलझा लिया है। जीआरपी की तत्परता और सूझबूझ से न केवल चोरी की गई मोपेड बरामद की गई, बल्कि इस मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के अनुसार, एक यात्री की मोपेड (गाड़ी क्रमांक MH 49 ZD 0842) नागपुर रेलवे स्टेशन के डाक कार्यालय के सामने से चोरी हो गई थी। पीड़ित यात्री ने इसकी शिकायत तुरंत नागपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और मामले की गहन छानबीन में जुट गई।

बुधवार को जीआरपी को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला कि एक व्यक्ति सफेद रंग की मोपेड हिंगणा परिसर में बेचने की कोशिश कर रहा है, जो संदेहास्पद रूप से चोरी की गई थी। इस जानकारी के आधार पर जीआरपी की एक विशेष टीम, जिसका नेतृत्व एपीआई पंजाबराव डोळे कर रहे थे, तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां उन्होंने आरोपी प्रविण कठाने (37) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान प्रविण ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने एक महीने पहले नागपुर रेलवे स्टेशन के डाक कार्यालय के सामने से मोपेड चुराई थी और उसे भंडारा के सब्जी बाजार में छुपा रखा था। इस जानकारी के आधार पर जीआरपी की टीम ने गुरुवार को भंडारा पहुंचकर मोपेड को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरी कार्रवाई में एपीआई पंजाबराव डोळे के नेतृत्व में हेड कॉन्सटेबल महेन्द्र मानकर, उमेश भुरर्ले, चंद्रशेखर मदनकर और पंकज बांते ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह घटना नागपुर जीआरपी की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का एक शानदार उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने इस सफलता के लिए जीआरपी की सराहना की है और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी उठाई है।

नागपुर स्टेशन पर गाड़ियों का खतरा : इन दिनों नागपुर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है। जिसके कारण परिसर में बहुंत कम जगह यात्रियों को गाड़ी पार्क के लिए उपलब्ध है। यात्रियों की संख्या ज्यादा रहने से यहां पार्किंग में जगह ही नही बचती है। ऐसे में गाड़ियों को बाहर पार्क करना पड़ता है। जहां से अज्ञात चोरों को वाहन चोरी करने में आसानी होती है।

Created On :   25 Sept 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story