- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के मैनाबाई स्कूल के...
Nagpur News: नागपुर के मैनाबाई स्कूल के प्रधानाध्यापक "दडमल' गिरफ्तार

Nagpur News चर्चित फर्जी शालार्थ आईडी घाेटाला प्रकरण में गिरफ्तारियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चंद्रमणि नगर स्थित मैनाबाई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिदास रामभाऊ दडमल (42) खोब्रागडे ले-आउट, सर्वश्रीनगर नागपुर निवासी गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि उन्होंने 5 शिक्षकों की नियुक्ति सिर्फ दस्तावेजों के आधार पर दिखाई और उनके फर्जी शालार्थ आईडी बनाकर उसका प्रस्ताव भेजकर वेतन और अन्य वित्तीय लाभों का गबन किया।
चर्चा है कि उन्होंने खुद भी फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी पाई है। तत्कालीन स्कूल निदेशक और तत्कालीन प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति के समय उनके शैक्षणिक और अन्य दस्तावेज़ों के सत्यापन से बचने का आरोप है। इसके उलट, उन्हें कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बना दिया गया। इसी के चलते उन पर सिर्फ़ दस्तावेजों के आधार पर 5 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति करने और शालार्थ आईडी बनाकर उन 5 शिक्षकों के नाम पर दिया गया वेतन हजम करने का आरोप है।
इनके नाम पर फर्जी आईडी बनाए जाने की चर्चा : विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, जिनके नाम पर फर्जी आईडी बनाई गई थी, उनमें रूपाली, मनीष, अनुराधा, कुणाल, जितेंद्र के नाम शामिल बताए गए हैं। यह रैकेट प्राथमिक विभाग वेतन दल के अधीक्षक वाघमारे, नीलेश मेश्राम और दो दलालों गुप्ता, गोस्वामी की मिलीभगत से चल रहा था। चर्चा है कि दलाल गुप्ता और गोस्वामी और अन्य शिक्षक क्षेत्रों के लिए पेशेवर अधिकारियों की व्यवस्था करते थे। इन दोनों ने ही साइबर पुलिस को ‘काउंटर' करने के लिए भंडारा के बजाय नागपुर के सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाने की पहल की थी।
Created On :   26 Sept 2025 12:34 PM IST