- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑनलाइन प्लेटफार्म से कमाई का झांसा...
Nagpur News: ऑनलाइन प्लेटफार्म से कमाई का झांसा देकर लगाया लाखों रुपए का चूना

Nagpur News ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए कमाई का अच्छा स्त्रोत होने का झांसा देकर व्यक्ति से लाखों रुपए ऐठें गए हैं। घटना को महिला सहित दो साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया है। कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन घटना के एक वर्ष बाद भी पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
कोई लाभ नहीं मिला : चिटणवीसपुरा महल निवासी दिनेश प्रभाकर चौधरी (38) निजी क्षेत्र में काम करता है। घटना वर्ष 2024 की है। नाण्या िमश्रा व श्यामलाल नामक व्यक्ति ने दिनेश के मोबाइल पर संपर्क किया था। बेस्ट वेस्टर्न होटल व रिसॉर्ट के लिए अगर वह ऑललाइन प्लेटफार्म के जरिए काम करता है, तो उसे अच्छी कमाई हो सकती है।
झांसे में आने से दिनेश ने बारी-बारी से बताए गए बैंक खातों मेें 18 लाख 93 हजार 943 रुपए जमा िकए। रकम जमा करने के बाद भी उसे इससे कोई फायदा नहीं हुआ, तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। आरोपियों का टालमटोल रवैया होने से दिनेश को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस के पास आरोपियों के बैंक खाते और फोन नंबर हैं। उसके बाद भी आरोपियों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं िमला है। इस बीच प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   26 Sept 2025 2:01 PM IST