- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘स्वस्थ किशोर, स्वस्थ राष्ट्र’ मिशन...
Nagpur News: ‘स्वस्थ किशोर, स्वस्थ राष्ट्र’ मिशन का गुजरात में गौरव

Nagpur News एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी (एएचए) के रजत जयंती वर्ष पर ‘स्वस्थ किशोर, स्वस्थ राष्ट्र’ मिशन का गुजरात में गौरव हुआ । गुजरात के अहमदाबाद में 25 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नागपुर के बाल रोग विशेषज्ञ और किशोर स्वास्थ्य कार्यकर्ता डॉ. उदय बोधनकर को विशेष राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें बच्चों और किशोरों के कल्याण के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सम्मेलन के दौरान आयोजन समिति ने कहा कि ‘स्वस्थ किशोर, स्वस्थ राष्ट्र’ के मिशन के प्रति डॉ. बोधनकर की निष्ठा और किशोरों के समग्र विकास को लेकर उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण का पूरे देश को लाभ मिल रहा है। देशभर के बाल एवं किशोर स्वास्थ्य समुदाय को निरंतर नई दिशा मिल रही है। इससे उनके स्वास्थ्य और भविष्य के प्रति सकारात्मक पहल हो रही है। इसका लाभ देशभर के बालक व किशोरों को हो रहा है। यह स्वस्थ भारत के भविष्य के लिए अद्वितीय पहल है।
दूरदर्शी नेतृत्व व निस्वार्थ सेवा का सम्मान : डॉ. बोधनकर भारतीय शिशु रोग अकादमी (आईएपी) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। एएचए-सीआईएपी ने उनके दूरदर्शी नेतृत्व और निःस्वार्थ सेवाओं के प्रति आभार स्वरूप यह सम्मान प्रदान किया। उनकी इस उपलब्धि देश की प्रमुख बाल रोग संस्थाओं ने सराहना की है। एओपी, सीआईएपी, एएचए, आईएमए, एनएनएफ समेत अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसियां डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, कोमहॉड और आईपीए ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
सम्मेलन में आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसंत खलतकर, यूनसेफ व एनएचएम की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मृदुला फडके, मेडिकल के बालरोग विभाग के पूर्व विभाग प्रमुख डॉ. एम.एस. रावत, कोमहॉड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. यशवंत पाटिल, स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार डॉ. सुनील खापर्डे, एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रशांत जोशी, आईएपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ. संजय पाखमोडे, अाईएमए महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ. मंजुषा गिरी, एएचए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निशिकांत कोतवाल, मेडिकल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, एओपी नागपुर की अध्यक्ष डॉ. शिल्पा हजारे, एनएनएफ नागपुर के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद मंडलिक, एएचए नागपुर की अध्यक्ष डॉ. मीना देशमुख समेत देशभर के वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल थे। सभी ने डॉ. बोधनकर को बधाई दी।
Created On :   25 Sept 2025 3:39 PM IST