- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वैशाली नगर में गटर से उठी जहरीली...
Nagpur News: वैशाली नगर में गटर से उठी जहरीली गैस अफरा-तफरी, हादसा टला

Nagpur News एक गटर से जहरीली गैस निकलने से वैशाली नगर में हड़कंप मच गया। वैशाली नगर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर गार्डन के पास सुबह 9 बजे जहरीली गैस धुआं के शक्ल में गटर से बाहर निकलता देख लोग दहशत में आ गए। गटर के ढक्कर से धुआं तीन-चार फीट तक ऊंचा उठ रहा था। देखते ही देखते भीड़ वहां जमा हो गई। पूर्व नगरसेविका वंदना चांदेकर व सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध साखरे ने तुरंत इसकी सूचना मनपा आशीनगर जोन के घनकचरा व्यवस्थापन अधिकारी सुनील तांबे, मनपा दमकल विभाग, पुलिस स्टेशन के अधिकारी को दी। बताया गया कि अधिकारियों ने पहुंचकर वहां तुरंत उपाय योजना किए। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पूरे प्रेशर के साथ गटर में पानी मारा, जिस कारण जहरीली गैस का प्रेशर कम हुआ और अनहोनी को टाल दिया गया। घटना टलने से लोगों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने दावा किया कि अगर यह गैस ज्यादा फैलती तो लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम हो सकता था। फिलहाल कंपनी को नोटिस जारी कर दंडात्मक कार्रवाई की गई। उससे 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
दुर्गंध आते ही फैली दहशत _ फिलहाल इस घटना के लिए स्थानीय केमिकल कंपनी को जिम्मेदारी माना जा रहा है। बताया गया कि कंपनी द्वारा घातक किस्म का केमिकल नालियों में छोड़ दिया गया था। यह केमिकल पूरे जगह फैल गया। इस कारण गटर से वह गहरे भूरे रंग की जहरीली गैस के रूप में बाहर निकला। शुरू में इसे हल्के में लिया गया। लगा कि किसी कोई पटाखा फोड़ा या कोई हरकत की हो। थोड़ी देर बाद इससे दुर्गंध आने लगी। दूर तक इसे महसूस किया गया। स्थानीय नागरिकों ने पूर्व नगरसेविका वंदना चांदेकर को इसकी सूचना दी। देखते देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में चांदेकर व सामाजिक कार्यकर्ता साखरे ने इसकी सूचना मनपा, पुलिस और दमकल विभाग को दी।
कंपनी को सील करने की मांग _मनपा आशीनगर जोन के घनकचरा व्यवस्थापन अधिकारी सुनील तांबे तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने दमकल विभाग को फौरन बुलाकर गटर में पानी मारने लगाया, जिससे गैस का प्रेशर कम हुआ। प्रेशर कम तो हुआ, लेकिन पूरी तरह गैस निकलना बंद नहीं हुआ। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद केमिकल कारखाने का पता लगाया गया। केमिकल कंपनी सुभाष कुलश्रेष्ठ नामक व्यक्ति की बताई गई। बताया जाता है कि स्थानीय नागरिकों की पहले भी इस कंपनी को लेकर शिकायत रही है। नागरिकों ने कंपनी को सील लगाकर उसे बंद करने की मांग की है। फिलहाल मनपा अधिकारी तांबे के निर्देश पर एनडीएस ने कंपनी को नोटिस जारी कर उससे 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
Created On :   25 Sept 2025 11:45 AM IST