- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राकांपा अजित गुट में चुनाव तैयारी,...
Nagpur News: राकांपा अजित गुट में चुनाव तैयारी, उम्मीदवारी फीस, ओपन 2000, आरक्षित 1000 रुपए

Nagpur News राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार ने मनपा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन फार्म मंगवाया जा रहा है। आेपन अर्थात खुले वर्ग के उम्मीदवार के लिए 2000 रुपये व आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये आवेदन फीस रखी गई है। चुनाव तैयारी के तहत शहर कार्यकारिणी के विस्तार का भी प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनने और कार्य के संबंध में रुचि के बारे में पूछा जा रहा है।
दबाव की राजनीति
उधर, जिला ग्रामीण राकांपा में भी जल्द ही नए बदलाव के संकेत दिए जा रहे हैं। 19 सितंबर को वर्धा मार्ग पर हुए राकांपा के चिंतन शिविर में चुनाव तैयारी के संबंध में रणनीतिक चर्चा की गई थी, जिसमें कहा गया है कि मुंबई को छोड़ अन्य मनपा के लिए महायुति होना मुश्किल है। ऐसे में राकांपा को जल्द ही इच्छुक उम्मीदवारों की सूची तैयार करना होगा। यह सूची महायुति में कुछ सीटों के लिए दबाव की राजनीति के काम भी आ सकती है। इससे पहले अविभाजित राकांपा, कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है। उसमें भी 2017 में दोनों में गठबंधन नहीं हो पाया था। स्थिति यह बनी थी कि उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होने तक राकांपा उम्मीदवार तय नहीं कर पायी थी। तब राकांपा के एकमात्र उम्मीदवार दुनेश्वर पेठे जीते। राकांपा की वरिष्ठ पदाधिकारी आभा पांडे ने निर्दलीय चुनाव जीता था।
नए पदों की तैयारी
अविभाजित राकांपा के तत्कालीन शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर अब राकांपा अजित गुट के शहर अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में ही चुनाव रणनीति पर काम किया जा रहा है। बुधवार को गणेशपेठ स्थित पार्टी कार्यालय में अहिरकर ने इच्छुक उम्मीदवारों आवेदन फार्म के संबंध में चर्चा की। एसी, एसटी, ओबीसी व महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर राकांपा को उम्मीदवार की तलाश है। पदाधिकारी नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं को फोन पर संदेश भिजवाया जा रहा है कि वे पार्टी कार्यालय में आकर संगठनात्मक मामले में अपनी रुचि बताएं। प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र के लिए नए पद भी तैयार किए जा रहे हैं।
ग्रामीण में भी हलचल
जिला ग्रामीण में राकांपा अजित गुट में नया बदलाव होगा। िशवराज बाबा गूजर के इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष लगभग तय है। लेकिन पार्टी में यह बात तेजी से फैल रही है कि इस चुनाव में राकांपा का नागपुर जिले में अधिक महत्व नहीं रहेगा। सब कुछ पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे। स्थानीय स्तर पर निर्णय की केवल औपचारिकता रहेगी।
Created On :   25 Sept 2025 12:58 PM IST