Nagpur News: फिल्मों में काम दिलाने का झांसा, बुरे फंसे कई लोग, लाखों की ठगी

फिल्मों में काम दिलाने का झांसा, बुरे फंसे कई लोग, लाखों की ठगी
आरोपी ने बिग बॉस फेम सना खान का इवेंट किया था

Nagpur News फिल्म और विज्ञापन में रोल दिलाने के नाम पर युवक ने कई लोगों को लाखों रुपए से चूना लगाया है। मामला उजागर होने पर पीड़ितों ने थाने का घेराव किया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लुभावने सपने दिखाए : आरोपी रूषान उर्फ काशिफ खान आरिफ खान (28) मोमिनपुरा (कब्रस्तान के पास) निवासी है। वह इवेंट ऑर्गनाइज करने का काम करता है। सूत्रों के अनुसार, उसने किसी इवेंट में बिग बॉस फेम सना खान को नागपुर में लाया था। उस दौरान शहर के नामी मॉल में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमंे हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को बाद में काशिफ ने यह कहकर झांसा दिया था कि वह उन्हें िकसी फिल्म और विज्ञापन में रोल दिला सकता है। फिल्मी जगत में उसकी अच्छी खासी पहचान है, लेकिन उसके लिए उन्हें 10 से 15 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बाद में फिल्म व विज्ञापन के जरिए वह लाखों रुपए कमा सकते हैं। ऐसे कई लुभावने सपने उसने कई लोगों को दिखाए।

कई शहरों में पीड़ित : शिकायतकर्ता नगमा निजामुद्दीन शेख (32) राजीव गांधी नगर कामठी निवासी सहित 10 से 15 लोग उसके झांसे में आ गए। मुंबई, नागपुर, गोंदिया, भिलाई आदि शहरों के भी कुछ पीड़ित फंसे हैं। कुछ लोगों ने सोना, कुछ ने मकान िगरवी रखकर आरोपी काशिफ को लाखों रुपए दिए। छह महीने तक पीड़ितों को िकसी फिल्म या विज्ञापन में काम नहीं िमला, तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इस पर आरोपी गाली-गलौज कर उन्हें धमकाने लगा था। मामला पुलिस के पास पहुंचा। थाने का घेराव हुआ। प्रकरण के तूल पकड़ने से मंगलवार को मामला दर्ज िकया गया। प्रकरण में पीड़ितों को 22 लाख 86 हजार रुपए से ठगा गया है। पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

पीड़िता का सोना आरोपी ने िगरवी रखा और बताया-चोरी हो गया : शिकायतकर्ता पीड़िता ने अपनी बच्ची को फिल्म में रोल दिलाने के लिए आरोपी को 13 तोला सोना दिया था, जिसे आरोपी ने खुद ही हंसापुरी स्थित ज्वेलर्स में 11 लाख रुपए में िगरवी रखा था। जब सोना वापस मांगा तो कहा-चोरी हो गया। पीड़िता का कहना है कि यह आरोपी की साजिश हो सकती है, क्योंकि दुकान से सिर्फ उसका ही सोना चोरी हुआ है।

रेलवे का टेंडर दिलाने के नाम पर भी फांसा : आरोपी ने रेलवे का टेंडर दिलाने के नाम पर भी कुछ लोगों को फंासा है। उन्हें प्लेटफार्म पर दुकान उपलब्ध कराने का झांसा दिया गया था। ऐसे दो लोगों ने शिकायत की है।

Created On :   24 Sept 2025 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story