Nagpur News: जीएसटी उत्सव, अच्छे दिन आए , चमक उठा बाजार

जीएसटी उत्सव, अच्छे दिन आए , चमक उठा बाजार
पुरानी 12% और 28% की दरें हटा दी गई

Nagpur News सोमवार से जीएसटी 2.0 के तहत नई दरें लागू हो गई हैं, जिससे बाजार में हलचल मच गई है। 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक के फैसलों के अनुसार, 22 सितंबर 2025 से जीएसटी स्लैब को सरल बनाते हुए 5% और 18% की दो मुख्य दरों में बदल दिया गया है। पुरानी 12% और 28% की दरें हटा दी गई हैं, जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेवाओं तक की कीमतों में कमी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सुधार न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगा, बल्कि अर्थव्यवस्था को गति भी प्रदान करेगा।

बाजार की प्रतिक्रिया : 3-4 दिन में दिखेगा असर : रोटी, साबुन, टूथपेस्ट, बालों का तेल, आइसक्रीम, पौधे-आधारित दूध पेय (जैसे बादाम दूध) पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे एफएमसीजी कंपनियों ने तुरंत कीमतें कम कर दी हैं। नई पैकिंग वाले सामान को बाजार में आने में समय लगेगा। आनेवाले 3-4 दिनों में कम हुई दरों का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। हालांकि कुछ उत्पादों पर जीएसटी दर कम होने का लाभ सोमवार से ही मिलने लगा है। - प्रमोद सेदानी, अध्यक्ष दि इतवारी होलसेल किराना मर्चंट एसोसिएशन

इलेक्ट्रॉनिक्स, उपकरणों की बढ़ी मांग : जब से प्रधानमंत्री ने जीएसटी 2.0 की घोषणा की थी, तब से बाजार में ग्राहकी थम सी गई थी। सोमवार 22 सितंबर से बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गए हैं। एसी, डिशवॉशर, टीवी, बैटरी (लिथियम-आयन सहित) पर दरें 28% से 18% हो गई हैं। लोग दिवाली और दशहरा के लिए बुकिंग कर रहे हैं। पिछले एक माह से बाजारों में छाया हुआ सूनापन अब दूर हो चुका है। इस साल िदवाली धमाकेदार रहेगी। - श्रीकांत भांडारकर, इलेक्ट्रानिक्स व्यापारी :

ऑटोमोबाइल सेक्टर में 5% से 18% की स्लैब में बदलाव से कारों की एक्स-शोरूम कीमतें 2.40 लाख तक सस्ती हो गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में बिक्री में 15-20% उछाल की उम्मीद है। नवरात्रि के पहले ही दिन से शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। एंट्री लेवल की कारों के लिए अच्छा खासा रश रहा। जीएसटी कटौती का लाभ लेने के लिए देर रात तक शोरूम्स में ग्राहकी रही। - अनुज पांडे, अध्यक्ष विदर्भ ऑटाेमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

दोपहिया पर 8 से 20 हजार का फायदा : दोपहिया वाहनाें पर जीएसटी 10 प्रतिशत कम हुआ है। 1 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइज वाली गाड़ी पर 10 हजार रुपए तक का फायदा हो रहा है। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से ग्राहक खरीदी के लिए रूक गए थे। सोमवार से अचानक बाजार में रौनक लौट गई है। - अक्षित नांगिया, आॅटोमोबाइल डीलर

Created On :   23 Sept 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story