- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गुरुद्वारा श्री हर गोबिंद साहिब जी...
Nagpur News: गुरुद्वारा श्री हर गोबिंद साहिब जी में लगे कैंप के माध्यम से सैंकड़ों लोगों ने बनवाए शासकीय दस्तावेज

- 21 सितंबर को विशेष दस्तावेज़ कैंप का आयोजन किया गया
- 500 से अधिक लोगों ने विभिन्न शासकीय दस्तावेज़ बनवाने का लाभ उठाया
- सुबह 9 बजे से ही लाभार्थियों की लंबी कतारें दिखीं
Nagpur News. उत्तर नागपुर के दीपक नगर स्थित गुरुद्वारा श्री हर गोबिंद साहिब जी में रविवार, 21 सितंबर को विशेष दस्तावेज़ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 500 से अधिक लोगों ने विभिन्न शासकीय दस्तावेज़ बनवाने का लाभ उठाया। सुबह 9 बजे से ही लाभार्थियों की लंबी कतारें गुरुद्वारा परिसर में दिखाई देने लगीं।
इनका किया गया सत्कार
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह ताक ने मुख्य अतिथि तहसीलदार संतोष खांडरे (शहर), नायब तहसीलदार दिलीप खुलगे (शहर), नायाब तहसीलदार सुनील साल्वे, मंडल अधिकारी अनिल ब्रह्मे और ग्राम महसूल अधिकारी तुषार काले का शॉल देकर सम्मान किया। कमेटी के पदाधिकारी तजिन्दर सिंह ने सभी का आभार जताया।
राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित इस शिविर को नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संयुक्त रूप से सफल बनाया। नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, सचिव सचिन पुनियानी, सहसचिव राजवंतपाल सिंह तुली (गोल्डी) और उपसमिति संयोजक राकेश गांधी का भी सत्कार किया गया।
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान तहसीलदार संतोष खांडरे ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक सहयोग देकर इसे सफल बनाया है।
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजवंतपाल सिंह तुली (गोल्डी) ने कहा कि कई बार बुजुर्ग तहसील कार्यालय जाकर दस्तावेज़ नहीं बनवा पाते। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन सीधे उनके पास पहुंच रहा है। गुरुद्वारा साहिब में लगे इस कैंप से वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में लाभ उठाया।
शिविर की विशेषताएं
इस शिविर में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आय प्रमाणपत्र, नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, मोलकरीन कार्ड, 33% आरक्षण प्रमाणपत्र (ओपन श्रेणी), EWS प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कामगार कार्ड, निवासी दाखला, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप, संजय गांधी निराधार योजना कार्ड, जाति प्रमाणपत्र व वैधता प्रमाणपत्र, ज्येष्ठ नागरिक कार्ड, सिटी सर्वे और RTO दस्तावेज़ आदि सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
धार्मिक कार्यक्रम
शिविर के दौरान कीर्तन समागम का आयोजन हुआ और गुरु साहिब का अटूट लंगर चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने गुरबाणी का रसपान किया।
अगले कार्यक्रमों के लिए संगत से अपील
समापन अवसर पर अध्यक्ष रणजीत सिंह ताक ने घोषणा की कि भविष्य में बच्चों को गुरमत से जोड़ने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Created On :   21 Sept 2025 9:04 PM IST