Nagpur News: चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा - वडेट्टीवार कर रहे हैं ओबीसी की राजनीति, भुजबल नहीं

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा - वडेट्टीवार कर रहे हैं ओबीसी की राजनीति, भुजबल नहीं
  • ओबीसी से संबंधी योजनाओं की निगरानी करेगी उपसमिति
  • कांग्रेस ने नहीं दिया संवैधानिक चर्चा, न्याय देने का झूठा वादा

Nagpur News. ओबीसी समाज को न्याय को लेकर दावों-प्रतिदावों के बीच राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है-वडेट्टीवार ओबीसी समाज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। मंत्री छगन भुजबल राजनीति नहीं बल्कि ओबीसी के हित में काम कर रहे हैं। बावनकुले ने यह भी कहा कि वडेट्टीवार के मंत्री कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ था। कांग्रेस ने ओबीसी को कभी संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। रविवार को बावनकुले ने कोराडी में संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की। गुरुवार को वडेट्टीवार ने कहा था कि ओबीसी के संबंध में उपसमिति केवल एक दिखावा है। समाज को दिखाया गया लॉलीपाप है। मंत्रिपद बचाए रखने के उपसमिति के सदस्य मंत्री किसी विषय पर विरोध नहीं कर पाएंगे। उपसमिति के चेयरमैन मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व सदस्य मंत्री छगन भुजबल है। बावनकुले ने वडेट्टीवार को धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा-उपसमिति का चेयरमैन 15 दिन पहले ही बना हूं। थोड़ा धैर्य रखिए। 18 पगड जाति व 12 बलूतेदार समाज को न्याय के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की निगरानी ओबीसी उपसमिति करेगी। इसके अलावा राज्य सरकार के ओबीसी मंत्रालय की सभी योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा। ओबीसी समाज को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

महाज्योति में भ्रष्टाचार

ओबीसी समाज के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने महाज्योति संस्था बनायी। लेकिन महाज्योति में भ्रष्टाचार हुआ। बावनकुले ने कहा-वडेट्टीवार ओबीसी कल्याण विभाग के मंत्री थे, तब अनेक भ्रष्टाचार सामने आए। वडेट्टीवार ओबीसी के नाम पर राजनतीि कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को न्याय दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल का राजनीतिक कद इतना नहीं है कि वे प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोले। कांग्रेस पर जनता का विश्वास नहीं रहा है। मतदान को लेकर राहुल गांधी के आरोपों से कांग्रेस का विश्वास और भी कम हो गया है। कांग्रेस की नौटंकी से जनता तंग हो चुकी है।

जाति नहीं काम से होते हैं बड़े

आरक्षण व जाति की राजनीति को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए बावनकुले ने कहा कि जाति नहीं बल्कि काम से व्यक्ति बड़ा होता है। विकसित भारत व महाराष्ट्र के िलए कार्यक्षम नेतृत्व की आवश्यकता है।

Created On :   21 Sept 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story