Nagpur News: नागपुर के एम्स को देश का सर्वोत्तम वीआरडीएल पुरस्कार

दिल्ली में आयोजित हुआ राष्ट्रीय कॉन्क्लेव

Nagpur News ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईआईएमएस) नागपुर की वीआरडीएल (वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी) को राष्ट्रीय वायरल रिसर्च एवं डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (वीआरडीएल) कॉन्क्लेव 2025 का सर्वोत्तम मेडिकल कॉलेज पुरस्कार (सिल्वर श्रेणी) से सम्मानित किया गया। यह कॉन्क्लेव नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इस अवसर पर आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल, संयुक्त सचिव डॉ. अनु नागर, वैज्ञानिक डॉ. निवेदिता गुप्ता उपस्थित थे।

पुरस्कार के लिए हुआ था आकलन : वीआरडीएल पुरस्कार तीन श्रेणियों प्रदान किये गए। क्षेत्रीय, राज्य स्तर और मेडिकल कॉलेज स्तर पर प्रदान किए गए। इनका उद्देश्य डायग्नोस्टिक क्षमता, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता को मान्यता देना था। एम्स नागपुर का वीआरडीएल मेडिकल कॉलेज श्रेणी का पुरस्कार मूल्यांकन के बाद प्रदान किया गया। पुरस्कार के लिए प्रयोगशाला की जांच क्षमता, एनएबीएल मान्यता, गुणवत्ता, वैज्ञानिक शोध एवं प्रकाशन, उपयोगिता, प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास, तकनीकी नवाचार, उन्नत सिक्वेंसिंग और कल्चर सुविधाओं का आकलन किया गया। यह उपलब्धि एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रशांत पी. जोशी के मार्गदर्शन में संस्थान की उल्लेखनीय विकास का परिणाम है। संस्थान की तरफ से यह पुरस्कार माइक्रोबायोलॉजी विभाग और प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. मीना मिश्रा, मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ओंकार अवधिया व वीआरडीएल की अनुसंधान वैज्ञानिक डॉ. रश्मि पिल्लै ने प्राप्त किया।

नेत्र दान के प्रति जागरुकता रैली : एम्स नागपुर की नेत्र बैंक व माधव नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान जागरुकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली का प्रारंभ गजानन नगर से होकर माधव नेत्रालय वासुदेव नगर में समापन हुआ। इस अवसर पर एम्स के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रशांत पी. जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक के माध्यम से नेत्रदान से जुड़े भ्रांतियों का निवारण किया गया। नाटक में समाज को इस कार्य के लिए आगे आने का संदेश दिया गया। साथ ही नेत्र विज्ञान विभाग द्वारा जागरूकता फलक एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।


Created On :   20 Sept 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story