Nagpur News: एनआईवी पुणे में होगी संदिग्ध एईएस नमूनों की जांच

एनआईवी पुणे में होगी संदिग्ध एईएस नमूनों की जांच
  • अस्पतालों की लापरवाही
  • नागपुर शहर में अब तक 8 मरीज

Nagpur News इन दिनों एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) नामक बीमारी चर्चा में है। शहर में इस बीमारी के मरीज मिल रहे हैं। मनपा ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर मरीजों की जानकारी देने की सूचना दी है। संदिग्ध मामलों की जांच एनआईवी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) राष्ट्रीय प्रयोगशाला पुणे से कराने के निर्देश जारी किए हैं। बावजूद कई अस्पताल जानकारी देने में लापरवाही बरत रहे हैं। बीमारी के शहर में अब तक 8 मरीज पाए गए हैं। इस बीमारी से 3 की मौत होने का संदेह व्यक्त किया गया है।

सैंपल जांच के बाद पुष्टि : प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर एम्स में एईएस से पीड़ित कुछ मरीज भर्ती हुए थे। इस बीमारी से 3 की मौत होने का संदेह व्यक्त किया गया है। यह बीमारी नोटिफाइड श्रेणी में आती है, इसलिए इसकी सूचना मनपा को देना अनिवार्य है। लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा देरी से जानकारी दी गई। मरीजों के सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में नहीं भेजे गए। मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने बताया कि एम्स से दोबारा रिपोर्ट मांगी गई है। सभी अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्धों के सैंपल पुणे भेजे जाएं, ताकि बीमारी की स्पष्टता हो सके।

लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं जांच : एईएस बीमारी में मस्तिष्क में अचानक सूजन आती है। इसके साथ जो तेज बुखार, सिरदर्द, मानसिक भ्रम, दौरे और कोमा का कारण बन सकती है। यह संक्रमण वायरस, बैक्टीरिया या अन्य कारणों से फैलता है। बच्चों के लिए यह बीमारी घातक बताई गई है।


Created On :   20 Sept 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story