- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पालकमंत्रियों को अजित पवार ने...
Nagpur News: पालकमंत्रियों को अजित पवार ने चेताया-जिलों में जाओं अन्यथा कुर्सी छोड़ो
- राकांपा का चिंतन शिविर शुरु, तैयार होगा नागपुर डिक्लेरेशन
- जनशिकायतों को गंभीरता के साथ सुनने व समाधान करने का आव्हान
- समय के महत्व को समझने की दी ताकीद
Nagpur News उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा के पालकमंत्रियों को कड़े शब्दों में चेताया है। उन्होंने कहा है कि पालकमंत्री को जिस जिले की जवाबदारी दी गई वह उस जिले के अलावा अन्य जिले में भी जाएं। पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करें। अन्यथा मंत्रिपद पर न रहे। कुर्सी छोड़ दें। पवार ने जनशिकायतों को गंभीरता से सुनने व समाधान करने का आव्हान भी किया। समय के महत्व को समझने की ताकीद देते हुए कहा कि अब प्रवेश के लिए तय समय के बाद प्रराकांपा के कार्यक्रमों में सभागृहों के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। शुक्रवार को वर्धा मार्ग पर एंप्रेस पैलेस में राकांपा का अखिल भारतीय चिंतन शिविर आरंभ हुआ। शिविर में चर्चा के बाद राकांपा का डिक्लेरेशन अर्थात घोषणापत्र जारी होगा। अजित पवार इसी कार्यक्रम में बोल रहे थे।
राकांपा के कार्याध्यक्ष प्रफुल पटेल ने शिविर को संबोधित करते हुए पालकमंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा-विदर्भ में राकांपा के 5 पालकमंत्री है। लेकिन वे पार्टी कार्यकर्ताओं से नहीं मिलते हैं। हमें दो घंटे के पर्यटन के लिए आनेवाले पालकमंत्री नहीं चाहिए। पालकमंत्री केवल गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस या महाराष्ट्र दिन को झंडा वंदन करने आए। झंडा फहराने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी है। पटेल की बात को ही आगे बढ़ाते हुए अजित पवार ने कहा- पालकमंत्री को जिस जिले का पद दिया गया है उस जिले में उसे जाना ही होगा। यही नहीं अन्य जिलों में भी जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करना होगा। पालकमंत्रियों ध्यान रखे कि जिस जिले में जा रहे हैं वहां के राकांपा विधायक व जिलाध्यक्ष के साथ अवश्य चर्चा करें। शिकायतें मिल रही है कि पालकमंत्री तो जिलाध्यक्ष की ओर देखते तक नहीं है। उनसे बात भी नहीं करते हैं। जो पालकमंत्री जिलों में काम नहीं कर सकते उनको दूसरा काम दिया जाएगा।
समय पर नहीं पहुंचे तो दरवाजा बंद : अजित पवार ने कहा कि सभी को समय का ध्यान रखना होगा। पार्टी के कार्यक्रमों में समय पर पहुंचे। ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी कि तय समय पर कार्यक्रम में नहीं पहुंचनेवालो को लिए सभागृह का दरवाजा बंद कर दिया जाएगा।
Created On :   19 Sept 2025 4:39 PM IST