- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भास्कर गरबा प्रशिक्षण में नए...
Nagpur News: भास्कर गरबा प्रशिक्षण में नए स्टेप्स से प्रतिभागी हुए एनर्जेटिक
- एक और स्पेशल बैच शुरू
- प्रतिभागियों में गजब का उत्साह
Nagpur News. शहर रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगाने लगा है। हर तरफ ढोल और संगीत की थाप सुनाई देने लगी है। नवरात्रि का पर्व आने में कुछ ही दिन हैं। हर ओर भक्तिमय माहौल और उत्साह नजर आ रहा है। यही नजारा "भास्कर गरबा' के दसवें दिन दैनिक भास्कर कार्यालय के सेकंड फ्लोर स्थित रसरंग हॉल में देखने को मिला। लोगों में दिख रहे उत्साह और डिमांड को देखते हुए एक और स्पेशल बैच गुरुवार से शुरू हुई। अहमदाबाद से आए रंगमिलन ग्रुप के अनुभवी ट्रेनर्स ने ट्रेंडी म्यूजिक के साथ एनर्जेटिक स्टेप्स सिखाकर प्रतिभागियों को एनर्जेटिक कर दिया।
इनका मिल रहा सहयोग : वर्कशॉप में एसोसिएट पार्टनर केसर लैंड्स, बैंकिंग पार्टनर आदित्य अनघा मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, ज्वेलरी पार्टनर बटुकभाई ज्वेलर्स, मोबिलिटी पार्टनर एमजी नागपुर-नांगिया कार्स हैं। कार्यक्रम में बेवरेज पार्टनर पेप्सी है, जबकि हल्दीराम, एनएमसी बी-पार्क प्रोजेक्ट बाय वीआईपीएल, जे. डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सेंट पॉल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, वैनगंगा रियलटीज, कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर्स, लिलाड़िया एंड संस और गोयंका फार्म ने सपोर्ट किया है। गिफ्ट पार्टनर करांडला वाइल्ड लाइफ लग्जरीयस, माहेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी, सुंदर बिस्किट्स एंड नमकीन हैं। एंटरटेनमेंट पार्टनर रेडियो मिर्ची-गाना और इन बीसीएन चैनल पार्टनर के रूप में जुड़ा है।
यहां करें संपर्क : वर्कशॉप और रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी फोन नं. 7447443710 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए समय दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक तय हैं। वर्कशॉप 25 सितंबर तक जारी रहेगी।
Created On :   19 Sept 2025 1:09 PM IST