- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आदिवासी छात्रावास में चौथी मंजिल से...
Nagpur News: आदिवासी छात्रावास में चौथी मंजिल से गिरा विद्यार्थी, मौत

- बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था
- संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरने का संदेह
Nagpur News आदिवासी छात्रावास में चौथी मंजिल से गिरे विद्यार्थी की मौत हो गई। घटना विद्यार्थी आंदोलन के दौरान रात की है। यह हादसा था या मांगों को लेकर हुए आंदोलन के दौरान विद्यार्थी ने आत्मघाती कदम उठाया, यह कह पाना मुश्किल है। हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह हादसा है। कलमना थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद बुधवार को शव रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।
पुलिस का यह तर्क : कलमना क्षेत्र के चिखली ले-आउट में आदिवासी शासकीय छात्रावास की चौथी मंजिल पर रूम नं.-404 में गोंदिया जिले की देवरी तहसील निवासी नीतेश घनश्याम सोनवने (19) रूममेट के साथ रहता था और बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। आदिवासी छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की विविध समस्याओं को लेकर राज्य भर के विद्यार्थियों ने नागपुर में मोर्चा निकाला था। आंदोलन के कारण रात करीब 1.30 बजे विद्यार्थी छात्रावास में पहुंचे।
माना जा रहा है कि रात में नीतेश पानी पीने के लिए छात्रावास की गैलरी में गया होगा और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा होगा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना से छात्रावास प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। पुलिस इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें घटनास्थल पर ऐसा कोई भी संकेत नहीं मिला, जिससे लगे कि यह आत्महत्या है।
Created On :   19 Sept 2025 12:15 PM IST