Nagpur News: मनपा की हेल्दी स्ट्रीट्स नीति, सर्वेक्षण में 1300 से अधिक नागरिकों की भागीदारी

मनपा की हेल्दी स्ट्रीट्स नीति, सर्वेक्षण में 1300 से अधिक नागरिकों की भागीदारी
  • शहर के लिए पहली बार ‘हेल्दी स्ट्रीट्स’ नीति तैयार करने की प्रक्रिया शुरू
  • उद्देश्य शहर में पैदल यात्रियों के अनुकूल सड़कें विकसित करना

Nagpur News. महानगरपालिका प्रशासन ने आयटीडीपी (इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड डेवलपमेंट पॉलिसी) के तकनीकी सहयोग से शहर के लिए पहली बार ‘हेल्दी स्ट्रीट्स’ नीति तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। इस नीति का उद्देश्य शहर में सुरक्षित, सर्वसमावेशक और पैदल यात्रियों के अनुकूल सड़कें विकसित करना है। इस नीति के तहत पैदल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा, सुरक्षित साइकिल ट्रैक, सुरक्षित चौक और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने वाले मार्ग तैयार किए जाएंगे। नागरिकों से रायशुमारी के लिए दो सप्ताह तक सर्वेक्षण चलाया गया, जिसमें अब तक 1300 से अधिक लोगों ने भाग लिया है। इसमें से 800 से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन और करीब 500 नागरिकों ने ऑफलाइन अपने सुझाव दर्ज कराए। सर्वेक्षण 25 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसमें नागरिक शहर की सड़क सुरक्षा, समस्याएं और सुधार के सुझाव दे सकते हैं।

क्यों जरूरी है यह नीति

पिछले कुछ वर्षों में शहर में निजी वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इससे सड़कों पर यातायात जाम, असुरक्षित हालात और पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए खतरे बढ़ गए हैं। आयटीडीपी इंडिया द्वारा किए गए ‘नागपुर अर्बन स्ट्रीट इम्पैक्ट असेसमेंट’ सर्वेक्षण में प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति 50 किमी प्रति घंटे से अधिक पाई गई है, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है।

क्या है ‘हेल्दी स्ट्रीट्स’ योजना

‘हेल्दी स्ट्रीट्स’ नीति का मकसद शहर के मौजूदा और प्रस्तावित मार्गों को इस तरह डिजाइन करना है कि वे नागरिकों को सुरक्षित, अधिक समावेशी और सुविधाजनक यातायात व्यवस्था प्रदान करें। इसमें सुरक्षित फुटपाथ, यातायात नियंत्रण उपाय, सुरक्षित जंक्शन और साइक्लिंग के लिए बेहतर ढांचा विकसित करने की अनुशंसा की गई है। सभी जिम्मेदार संस्थाओं और विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर इस योजना को लागू किया जाएगा।

Created On :   18 Sept 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story