Nagpur News: हुडकेश्वर थाने के प्रोबेशनरी पीएसआई और महिला हवलदार एसीबी के हत्थे चढ़े

हुडकेश्वर थाने के प्रोबेशनरी पीएसआई और महिला हवलदार एसीबी के हत्थे चढ़े
  • दस्तावेज देने के बदले में मांगी थी 8 हजार रुपए की रिश्वत
  • बार-बार लगवा रहे थे चक्कर, परेशान युवक ने की शिकायत

Nagpur News हुड़केश्वर थाने के प्रोबेशनरी पीएसआई और महिला हवलदार को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एसीबी (भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग) ने हुड़केश्वर थाना और आरोपियों के निवास स्थान पर एक साथ छापा मारा। कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। प्रकरण दर्ज किया गया है।

नहीं दे रहे थे दस्तावेज : आरोपी प्रोबेशनरी पीएसआई (पुलिस उपनिरीक्षक) आकाश साकोरे (28) और हवलदार शारदा सदाशिव भेरे हैं। दोनों हुड़केश्वर थाने में कार्यरत हैं। 29 वर्षीय शिकायतकर्ता के पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। उन्हें इसका आर्थिक मुआवजा प्राप्त करने के लिए प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों की जरूरत थी। प्रकरण की जांच-पड़ताल और दस्तावेज आरोपियों के पास थे। दस्तावेजों के लिए शिकायतकर्ता ने कई बार थाने के चक्कर लगाए, लेकिन आरोपी बिना रिश्वत लिए दस्तावेज देने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने 8 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने यह बात अपने वकील को बताई। उसके बाद एसीबी से उनकी शिकायत की गई।

गिरफ्त में आते ही चेहरे पर उड़ने लगीं हवाइयां : तय योजना के तहत बुधवार को शिकायतकर्ता ने जैसे ही आरोपियों को रिश्वत की रकम दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने हुड़केश्वर थाने में छापा मारा। पकड़े जाने से आरोपियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी थीं। इस बीच उनके निवास स्थान पर भी छापा मारा गया। उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। उनके मोबाइल भी जब्त िकए गए हैं, जिसमें घटना से जुड़ी रिकॉर्डिंग है। पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, अपर अधीक्षक माधुरी बाविस्कर, उपाधीक्षक शुभांगी वानखेडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक रवींद्र सहारे, वैशाली आठवले, वंदना नगराले, सरिता राउत, अनिल बहिरे, अमोल मेंघरे और विजय सोलंके ने कार्रवाई की है।


Created On :   18 Sept 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story