Nagpur News: बच्चों में बढ़ रहा हैंड-फुट-माउथ डिजीज, डॉ. बोधनकर ने दी सावधानी बरतने की सलाह

बच्चों में बढ़ रहा हैंड-फुट-माउथ डिजीज, डॉ. बोधनकर ने दी सावधानी बरतने की सलाह
  • बच्चों में हैंड-फुट-माउथ डिजीज (HFMD) के मामले तेजी से बढ़ रहे
  • वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करता है
  • बुखार कम करने के लिए पैरासिटामोल

Nagpur News. नवजात और शिशु रोग विशेषज्ञ एवं COMHAD UK के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय बोधनकर ने चेतावनी देते हुए बताया कि बच्चों में हैंड-फुट-माउथ डिजीज (HFMD) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। डॉ. बोधनकर के अनुसार, यदि बच्चे के मुंह, हाथ और पैरों पर छोटे-छोटे दर्दनाक छाले हो जाएं और बच्चा खाने-पीने या खेलने से कतराने लगे, तो यह HFMD का संकेत हो सकता है। यह रोग बच्चों में आमतौर पर Coxsackie virus A16 या Enterovirus 71 से होता है और 7-10 दिनों में स्वयं ठीक हो जाता है।


क्या है HFMD

HFMD एक वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करता है।


लक्षण

  • हल्का बुखार
  • मुंह में लाल फफोले और छाले, जिससे खाने-पीने में कठिनाई
  • हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों पर पानी भरे दाने
  • कभी-कभी नितंब और शरीर पर भी दाने
  • चिड़चिड़ापन और भूख न लगना
  • संक्रमण के तरीके
  • बच्चों के आपसी निकट संपर्क से
  • खांसी, छींक, थूक या नाक से निकलने वाले स्राव से
  • दूषित पानी, खिलौने या वस्तुओं के माध्यम से

उपचार

  • आराम करें और पर्याप्त मात्रा में पानी व तरल पदार्थ दें
  • बुखार कम करने के लिए पैरासिटामोल
  • मुँह के छालों से राहत के लिए ठंडे तरल पदार्थ जैसे दूध या आइसक्रीम
  • सामान्यतः रोग 7-10 दिनों में स्वयं ठीक हो जाता है

बचाव के उपाय

  • बच्चे को कम से कम 7 दिन तक स्कूल या प्लेग्रुप न भेजें
  • हाथ बार-बार धोएं
  • बच्चे के बर्तन, खिलौने और कपड़े अलग रखें
  • घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखें

डॉ. बोधनकर ने विशेष रूप से चेतावनी दी कि यदि बच्चे को लगातार तेज बुखार, डिहाइड्रेशन, अधिक थकान या सुस्ती महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Created On :   17 Sept 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story