Nagpur News: ढाई घंटे की धुआंधार बारिश से नागपुर की सड़कों में आई बाढ़

  • पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव
  • कई जगह वाहन फंसे , पेड़ गिरे

Nagpur News मंगलवार की शाम को गरज-चमक के साथ हुई धुआंधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से रास्तों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। चाैराहे तालाब बन गए आैर रास्तों पर आवाजाही कुछ समय के लिए थम सी गई। रास्तों पर वाहन रेंगते नजर आए। रास्ते पानी से लबालब होने से कई लोग वाहन हाथ से खींचते नजर आए। कई जगह यातायात जाम हुआ। वाहनांे की लंबी कतारें देखी गई। शहर के अंडर ब्रिजों में बारिश का पानी जमा होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।

अशोक चौक से बैद्यनाथ चौक तक आैर बैद्यनाथ चौक से बस स्टैंड तक रोड का एक हिस्सा पानी में डूब गया था। सिक्का चौक से आजमशाह चौक तक रोड का एक हिस्सा पूरीतरह पानी में डूब गया था। आजमशाह चौक पर तालाब नजर आ रहा था। अशोक चौक, बैद्यनाथ चौक, गीतांजलि चौक, अग्रेसन चौक, लाल इमली चौक, किंग्स वे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जाधव चौक, सीताबर्डी, जीरो माइल चौराहा, इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के सामने, मेडिकल चौक, आजमशाह चौक, पांचपावली रोड, वंजारी नगर जीआरपी मुख्यालय के पास, अजनी, बाबुलखेड़ा, विजय टॉकीज अंडर पास, लोहा पुल, धंतोली पुलिया के नीचे, गोपाल नगर बस स्टॉप, धंतोली गार्डन के पास बारिश का पानी जमा हो गया। ये चौराहे पानी से लबालब हो गए थे। कई फ्लैट स्कीमों की तलमंजिल व बेसमेंट में बारिश का पानी जमा हो गया था। मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी की जा रही थी।

कई जगह पेड़ गिरे : तेज बारिश के कारण इतवारी, पांचपावली, सिविल लाइन्स, त्रिमूर्तिनगर, धरमपेठ समेत कई जगह पेड धराशाई हो गए। दमकल कर्मचारी रात तक राहत कार्य में लग थे। गवाय टी प्वाइंट से अलंकार चाैक के बीच व अन्य जगह ऐसे आधा दर्जन जगह पेड़ धराशाई हुए।

बारिश के दौरान बिजली उपकरण बंद रखे : मौसम िवभाग ने पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने, बिजली के खंभों के आसपास नहीं रहने, बारिश के दौरान बिजली उपकरण बंद रखने, खुले में न रहने की चेतावनी दी है। सतर्कता बरतने की अपील की गई है।


Created On :   16 Sept 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story