- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शेयर मार्केट में निवेश करने का...
Nagpur News: शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर 2.37 करोड़ का चूना

- महालक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेस के संचालक दंपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- एडवोकेट सहित अनेक को ठगा
Nagpur News दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर कई लोगों को करोड़ों रुपए से चूना लगाया है। आरोपी दंपति की गिरफ्तारी होना बाकी है। मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच पड़ताल सौंपे जाने के संकेत मिले हैं।
आरोपी प्रफुल सुधाकर चाटे (43) और उसकी पत्नी अवनी प्रफुल चाटे है। उनकी महालक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी है जो कि शेयर मार्केट में सक्रिय है। आरोपियों को उनकी कंपनी के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने पर कम समय में ज्यादा लाभ मिलने के लुभावने झांसे दिए थे। शिकायतकर्ता एड.अमरीन चांदखा पठान (36) गोपाल नगर निवासी सहित कई लोगों ने कंपनी में निवेश किया था। यह बात 1 फरवरी 2023 से अभी तक के दरमियान की है। शुरुआती दौर में कुछ लोगों को इससे लाभ मिला। जिससे निवेशक आरोपी दंपति पर भरोसा करने लगे थे। झांसे में आने से कई नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग ने उनके पास निवेश किया । करीब 2 करोड़ 37 लाख रुपए का निवेश िकया गया था,लेकिन इससे निवेशकों को कोई लाभ नहीं मिला। अपनी रकम वापस करने के लिए निवेशकों ने तगादा लगाया।
आरोपियों का कहना था कि मार्केट में उतार चढ़ाव होने से उन्हें नुकसान हुआ है। जिससे उनकी रकम डूब गई,जबकि सूत्रों का दावा है कि निवेशकों की रकम ने आरोपियों ने अपनी निजी संपति बनाई है। घटित प्रकरण को लेकर हुए विवाद और आरोप-प्रत्यारोप से मामला थाने पहुंचा। प्रारंभिक जांच पड़ताल के दौरान आरोपी दंपति द्वारा शेयर मार्केट में निवेश करने की आड़ में धोखाधड़ी की पुष्टि हो गई। जिससे उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को सौंपी जा रही है।
Created On :   16 Sept 2025 8:12 PM IST