Nagpur News: पीएफ आफिस के पीछे जुए के विवाद में दो मित्रों की हत्या का प्रयास

पीएफ आफिस के पीछे जुए के विवाद में दो मित्रों की हत्या का प्रयास
  • परिसर में शाम होते ही जमा हो जाते हैं अवांछित तत्व
  • पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार

Nagpur News जुए के विवाद में दो मित्रों की हत्या का प्रयास किया गया है। वाकया पीएफ ऑफिस के पीछे रात में हुआ । सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी बंधुओं को गिरफ्तार किया गया । मंगलवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल ऑटो चालक रोहित दिगंबर शेंडे (23) और उसका मित्र करण दुर्गाप्रसाद हिंगे (23) वर्ष है। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी कुख्यात बदमाश शुभम सातपैसे (30) और उसका भाई दिलीप सातपैसे (28) भांडे प्लाट निवासी है। घटित प्रकरण से करण का मित्र तुषार खांडरकर और आरोपी शुभम के बीच में जुए में हुई हार-जीत की रकम को लेकर सोमवार की रात श्यामबाग स्थित पीएफ ऑफिस के पीछे गेट के पास विवाद हुआ था।

प्रकरण के तूल पकड़ने से वहां पर मौजूद करन व रोहित ने मध्यस्थता कर विवाद खत्म करने का प्रयास किया। इससे बौखलाए आरोपी शुभम व उसके भाई दिलीप ने फनस काटने के चाकू से रोहित का गला रेतने का प्रयास किया। गले पर वार चूक गया तो उसके माथे पर आखों के उपर वार किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने दौडे़ करण के भी गाल व सिर पर वार किए गए। वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटित प्रकरण में दोनों को जान से मारने का प्रयास हुआ है। इस बीच घटना का पता चलते ही रोहित के भाई शुभम ने मामले की सूचना पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। इस बीच जख्मियों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर गंभीर हालत में उनका उपचार जारी है।

घटित वाकये से परिसर में हड़कंप मचा रहा। इस बीच घटना के कुछ देर बाद ही आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। उन्हें गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार पीएफ आफिस के पीछे शाम होते ही शराबी व जुआरियों का जमघट लगता है। जिससे यह घटना को गई। इस बीच आरोपी बंधुओं को अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है। कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्र सिंगल,परिमंडल क्र.चार की उपायुक्त रश्मीता राव और सक्करदरा पुलिस ने की है।

Created On :   16 Sept 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story