Nagpur News: सड़क के गड्ढों का जन्मदिन मनाया , बाबादीप नगर में अनूठा प्रदर्शन

  • गड्‌ढों पर काटा केक, मोमबत्ती भी जलाई
  • परिसर ने नागरिकों ने जताया आक्रोश

Nagpur News महानगरपालिका प्रशासन शहर में सड़कों के गड्‌ढों को बुझाने का भले ही दावा करता रहा हो, लेकिन शहर में गड्‌डों से भरी सड़क में गुजरना नागरिकों की मजबूरी बन गया है। केन्द्रीय रास्ते परिवहन मंत्री के शहर में मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने भी बरसात के बाद सड़कों की दुरूस्ती का आदेश दिया था, लेकिन मनपा के हाटमिक्स् प्लांट से कागजों पर गड्‌ढों को बुझाने का दावा हो रहा है। ऐसे में त्रस्त नागरिकों और वाहनचालकों को रास्तों पर परेशान होने और दुर्घटना का सामना करने को मजबूर है। हालांकि उत्तर नागपुर के समता नगर रोड पर बाबादीप नगर क्षेत्र में मनपा प्रशासन की नींद खोलने के लिए अनूठा आंदोलन नागरिकों ने शनिवार को किया है। इस इलाके में पिछले साल भर से सड़कों पर गड्ढे जस के तस पड़े हुए हैं। स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नागरिकों ने शनिवार की सुबह 10.30 बजे नागरिकों और समाजसेवियों के साथ गड्ढों का पहला जन्मदिन मनाया। इस दौरान गड्ढों पर केक काटकर मोमबत्तियाें को भी जलाया गया। यही नहीं गड्‌ढों की जानकारी वाले पोस्टर-बैनरों को लगाकर मनपा प्रशासन को जिम्मेदारी निभाने की मांग भी की है। परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सोलंके समेत अन्य नागरिकों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में महिलाएँ, पुरुष, युवा और बच्चे उपस्थित थे।

बाबादीप नगर में सड़कों पर गड्‌ढों को लेकर मनपा के आसीनगर जोन समेत हॉटमिक्स प्लांट को कई मर्तबा सूचना दी गई है। बावजूद इसके प्रशासन से कोई दुरूस्ती का प्रयास नहीं किया गया। हॉटमिक्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नियमित रूप से वाहनों को भेजकर दुरूस्ती कराई जाती है। इसके साथ ही जोन कार्यालय को भी गड्‌ढों की दुरूस्ती के लिए फंड उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि मनपा के तर्क के बाद भी नागरिक गड्‌ढों को सहने के लिए मजबूर है। स्थानीय नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सोलंके के मुताबिक गड्ढों का जन्मदिन प्रतीकात्मक आंदोलन है। हमारा उद्देश्य कोई मजाक करना नहीं बल्कि प्रशासन को नींद से जगाना है। सड़कों की जल्द ही दुरूस्ती नहीं होने पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

तीन माह में 2114 गड्‌ढों को पाटने का दावा : शहर के अनेक इलाकों में गड्‌ढों में सड़क नजर आती है, लेकिन गड्‌ढों को बुझाने को लेकर गंभीरता से पहल नहीं हो रही है। वहीं दूसरी ओर महानगरपालिका के हॉट मिक्स प्लांट विभाग से जून से अगस्त तक तीन माह में 41 हजार 411 चौरस मीटर क्षेत्रफल में डामरीकरण की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही तीन माह में शहर में करीब 2114 गड्‌ढों को बुझाने का भी दावा किया गया है। हॉट मिक्स प्लांट के आधुनिकीकरण के बाद पॅचर मशीन की बेहतर क्षमता के साथ रास्तों की दुरूस्ती की जा रही है। विभाग के मुताबिक जून माह में 15 हजार 345 चौरस मीटर, जुलाई माह में 11 हजार 709 चौरस मीटर और अगस्त माह में 14 हजार 356 चौरस मीटर समेत कुल 41 हजार 411 चौरस मीटर क्षेत्र में रास्तों की दुरूस्ती हुई है। इसके अलावा खराब रास्तों पर जून माह में 641 गड्डे, जुलाई माह में 546 और अगस्त माह में 927 गड्डे बुझाने का भी दावा हॉटमिक्स प्लांट ने किया है।

प्राथमिकता सूची से काम नहीं करने देते नागरिक : इस इलाके में नियमित वाहनों को भेजकर प्राथमिकता सूची में गड्‌ढों की दुरूस्ती का प्रयास करते है, लेकिन नागरिकों की ओर से जबरन अपने अपने इलाकों में वाहन और कर्मचारियों को जबरन लेकर जाने से दिक्कत होती है। इसके साथ ही प्रत्येक जोन में भी हॉटमिक्स प्लंाट विभाग से 20 लाख रुपए का अलग से फंड दिया जाता है। ऐसे में जोन कार्यालय भी गड्‌ढों को बुझा सकता है। अभिजीत भुरे, उप अभियंता, हॉटमिक्स प्लांट मनपा


Created On :   13 Sept 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story