Nagpur News: धमकी देकर बैंक अधिकारी से 39 लाख रुपए की ठगी करने वालों पर मामला दर्ज

धमकी देकर बैंक अधिकारी से 39 लाख रुपए की ठगी करने वालों पर मामला दर्ज
  • साइबर पुलिस थाने की टीम आरोपियों को तलाश रही
  • खुद को कुलाबा पुलिस थाने का अधिकारी बताकर दिया झांसा

Nagpur News शहर के एक बैंक अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर साइबर अपराधियों ने 39 लाख रुपए की चपत लगा दी। ठगों ने उन्हें फोन करके बताया कि, उनके खिलाफ कुलाबा थाने में दुष्कर्म और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। ठग 59 वर्षीय को-ऑप. बैंक अधिकारी को अरेस्ट करने की धमकी देकर समय-समय पर उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करवाते रहे। ठग ने बैंक अधिकारी से खुद को कुलाबा पुलिस थाने का अधिकारी विजय खन्ना बनकर बात की। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाने में की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जुलाई माह में आया था फोन : पीड़ित परिवार के साथ कोतवाली क्षेत्र में रहता है। 18 जुलाई को साइबर ठग ने उन्हें फोन कर धमकाया था कि, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम उनके घर आएगी। 2 दिन बाद किसी महिला ने पुलिस अधिकारी बनकर उनसे संपर्क किया। 5 दिन बाद विमान कंपनी में करोड़ों के घोटाले में उनके आधार कार्ड का उपयोग करने का हवाला देकर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने की बात की। मामला सेटल करने आरोपियों ने उनसे 39 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। गुरुवार को पुलिस से शिकायत की गई। साइबर पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।

तड़ीपार शहर में घूमते हुए पकड़ाया :निज प्रतिनिधि, नागपुर. प्रतापनगर इलाके से दो वर्ष के लिए तड़ीपार आरोपी रोशन कोडापे (25), कामगार कालोनी, सुभाष नगर निवासी को पुलिस ने शहर में घूमते हुए धरदबोचा। आरोपी शाम नगर पानी की टंकी के पास पुलिस को देखकर भाग रहा था। उसे पीछा कर दबोचा। आरोपी का रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि, उसे पुलिस परिमंडल 1 से 12 नवंबर 2024 को जिले से दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। आरोपी पर धारा 142 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Created On :   12 Sept 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story