- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर...
Nagpur News: बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर नागपुर लगने जा रही है प्रदर्शनी

- समाज से जोड़ने के उद्देश्य से ग्रामायण प्रतिष्ठान का उपक्रम
- 12 से 14 सितंबर तक आयोजन
Nagpur News बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर और एनजीओ को समाज से जोड़ने के उद्देश्य से ग्रामायण प्रतिष्ठान द्वारा ‘अभ्युदय सेवा प्रदर्शनी’ का आयोजन नागपुर में किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 12 से 14 सितंबर 2025 तक तात्या टोपे हॉल, वेस्ट हाई कोर्ट रोड, नागपुर में प्रतिदिन दोपहर 12 से रात 9 बजे तक चलेगी।
लेखन और रील प्रतियोगिताएं : प्रदर्शनी में विदर्भ के समाजकार्य महाविद्यालयों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी अपने रिज्यूम लेकर जाएंगे, जिससे उन्हें विभिन्न एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं में रोजगार के अवसर मिल सकें। इसके साथ ही छात्रों के लिए लेखन और रील प्रतियोगिताएं भी होंगी। इससे उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रदर्शनी में 56 स्टॉल लगेंगे : प्रदर्शनी में 56 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिन पर स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, ग्रामीण विकास, पशु कल्याण और जनस्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले एनजीओ अपना कार्य प्रस्तुत करेंगे। मानसिक रोगियों की देखभाल, कैदियों के परिवारों की सहायता, कैंसर रोगियों के लिए हॉस्पिस सेंटर और गौ-रक्षा संगठन जैसे प्रयास प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहेंगे। आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि इस मंच से एनजीओ को समाज से दान और सहयोग प्राप्त होगा। 2012 में स्थापित ग्रामायण प्रतिष्ठान अब तक सात सफल प्रदर्शनियां कर चुका है। 150 से अधिक सेवा संस्थाओं को जोड़ चुका है। यह प्रदर्शनी बेरोजगार युवाओं और समाजसेवी संगठनों दोनों के लिए एक साझा अवसर मंच साबित होगी।
पितृपक्ष में आयोजन का महत्व : दान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन पितृपक्ष के अवसर पर किया जा रहा है। आयोजकों ने नागपुर के नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में प्रदर्शनी में पहुंचकर सेवा कार्यों से जुड़े एनजीओ और रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को सहयोग दें। 12 सितंबर को प्रोफेशनल्स, 13 सितंबर को उद्योग जगत के सीएसआर-एचआर प्रमुख और 14 सितंबर को व्यापारी वर्ग प्रदर्शनी का विशेष अवलोकन करेंगे। इस दौरान योग्य युवाओं को नौकरी और इंटर्नशिप की संभावनाएं बढ़ेंगी। एनजीओ को कॉर्पोरेट और समाज का सहयोग प्राप्त होगा।
Created On :   12 Sept 2025 1:36 PM IST