- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के रवि भवन में मंत्रियों के...
Nagpur News: नागपुर के रवि भवन में मंत्रियों के कॉटेज में दीमक , खोखला कर रहे फर्नीचर

- एक सप्ताह बाद शुरू होगा काम
- वीएनआईटी ने किया था स्ट्रक्चरल ऑडिट
Nagpur News रवि भवन व नाग भवन में मंत्रियों के कॉटेज को दीमक लग गई है। रवि भवन में मंत्रियों के 30 आैर नाग भवन में राज्य मंत्रियों के लिए 16 काटेज हैं। सभी कॉटेज में दीमक लग गई है। लोककर्म विभाग ने रवि भवन के 3 आैर नाग भवन के 4 कॉटेज दुरुस्त करने का निर्णय लिया है। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। एक सप्ताह बाद दुरुस्ती का काम शुरू हो सकता है।
शीतसत्र के पहले पूरा करना है काम : वीएनएआईटी ने रवि भवन व नाग भवन की कॉटेजों का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया था। दीमक लगने से छत काफी कमजाेर हो गई हैं। सभी काटेजों की छत बदलने का सुझाव दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए वीएनआईटी को 16 लाख का भुगतान किया है। रवि भवन में कॉटेज नं.-9,18 व 29 आैर नाग भवन में 3, 4,5 व 6 नंबर के कॉटेज की छत बदलने के साथ ही दुरुस्ती की जाएगी। लोककर्म विभाग को शीतसत्र के पहले यह काम पूरा करना है।
स्ट्रांग रूम से 39 सीलिंग और 12 टेबल फैन पर हाथ साफ : चोरों ने स्ट्रांग रूम को निशाना बनाया और बड़ी संख्या में सीलिंग तथा टेबल फैन चुरा लिए। नई कामठी थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया। आरोपियों की तलाश में परिसर के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में बनाया गया था मतगणना केंद्र :विधानसभा चुनाव के समय कामठी निर्वाचन क्षेत्र की मतगनणा के लिए रविदास नगर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया था। मतगनणा के बाद परिसर को ताला बंद कर रखा गया था। 1 जनवरी 2024 से 9 सितंबर 2025 के बीच में चोरों ने स्ट्रांग रूम का शटर टेढ़ा कर भीतर प्रवेश िकया और 39 सीलिंग, 12 टेबल फैन और स्टेशनरी, ऐसा कुल 33 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। क्षेत्र के मंडल अधिकारी राजेश चुटे (55), सूभेदार नगर निवासी ने कामठी तहसील के कुछ कर्मचारियों के साथ स्ट्रांग रूम का दौरा िकया, तब चोरी का खुलासा हुआ।
एक से ज्यादा आरोपियों के लिप्त होने की आशंका : स्ट्रांग रूम परिसर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में होने से वहां विद्यार्थी व कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी है। बावजूद वारदात को अंजाम दिया गया। घटना मंे एक से ज्यादा आरोपी लिप्त होने की आशंका है। स्ट्रांग रूम भले ही अभी खाली था, लेकिन चोरी ने संबंधित प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस मामले में बुधवार को प्रकरण दर्ज िकया गया। फुटेज खंगाले जा रहे है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
Created On :   12 Sept 2025 2:40 PM IST