- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर में अभी से पहुंच रहा...
नागपुर शहर में अभी से पहुंच रहा जानलेवा नायलोन मांजा , 250 चक्रियां जब्त

- 3. 45 रुपए का माल जब्त
Nagpur News जानलेवा मांजा अभी से शहर में पहुंचना जारी हो गया है। हसनबाग कब्रिस्तान के पास नंदनवन पुलिस ने छापा मारा। आरोपी मांजा विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़ी संख्या में मांजे की चक्रियां जब्त की गई है। गुरुवार की दोपहर उसे अदालत में पेश किया गया ।
आरोपी मांजा विक्रेता हुसैन खान सरफराज खान (32) हसनबाग निवासी है। बुधवार की रात करीब 8 बजे के दौरान संबंधित थाने के गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी ने घर में प्रतिबंधित नायलोन मांजे का जखीरा जमा कर रखा है। उसकी गंभीरता से परिसर को घेर लिया गया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तलाशी कदौरान उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरियों में रखी नायलोन मांजे की 240 चक्रियां जब्त की गई । जिसकी कीमत 3 लाख 74 हजार 400 रुपए बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के दौरान शहर में पतंगबाजी की धूम रहती है। बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से नायलोन मांजे की बिक्री होती है। जिसका खुलासा पूर्व में हुई कार्रवाई से कई बार हुआ है। उस वक्त पुलिस व मनपा प्रशासन सतर्क रहता है। कार्रवाई से बचने के लिए कुछ पतंग विक्रेता अभी से प्रतिबंधित मांजे का जखीरा गोदामों में रखना शुरु कर रहे हैं। सक्रांति के दौरान चोरी-छिपे बिक्री करते हैं। प्रतिबंधित मांजे की बिक्री के लिए मध्य नागपुर क्षेत्र के इतवारी,जागनाथ बुधवार को गढ़ माना जाता है। जुनी शुक्रवारी, खामला, जरीपटका, खामला आदि क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से इसकी बिक्री होती है।
ताजा कार्रवाई से आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से लाखों रुपए का प्रतिबंधित माल भी जब्त किया गया है। इस बीच गुरुवार की दोपहर उसे अदालत में पेश किया गया । आरोपी ने प्रतिबंधित माल कहां से खरीदी किया, पूरी कड़ी को लेकर जांच की जा रही है। वरिष्ठ निरीक्षक विनायक कोल्ही,दुय्यम निरीक्षक जयवंत पाटील,उपनिरीक्षक प्रदीप काईट,आशीष तितरमारे,संजय करवाडे,अनिल धनोले,प्रदीप भदाडे,सोमेश्वर घुगल,संजय मोकादम आदि ने कार्रवाई की है।
Created On :   11 Sept 2025 4:31 PM IST