- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर में पहला उपजीविका...
Nagpur News: नागपुर शहर में पहला उपजीविका केन्द्र हुआ तैयार

- अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी ने जायजा लिया
- बचतसमूहों में तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी
Nagpur News महानगरपालिका प्रशासन से शहर में महिला बचतसमूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नई पहल की गई है। मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी की संकल्पना पर सीताबर्डी में महिला बचत समूहों के लिए मॉल को तैयार किया जा रहा है। इस मॉल में शहरी क्षेत्र की महिला बचतसमूहों में तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं मॉल में महिलाओं को अत्याधुनिक तकनीक, विपणन और व्यावसायिक गुर को सीखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने आयुक्त बजट में उपजीविका केन्द्र के लिए 45 लाख रुपए का प्रावधान किया था।
शुक्रवार को मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी,ने सोनचिरैया शहरी उपजीविका केंद्र सीताबर्डी को भेंट दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज विकास विभाग की उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, समाज विकास विभाग के उपअभियंता सचिन चमाटे समेत मनपा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त आयुक्त ने नागरी उपजीविका केन्द्र की नवनिर्मित् इमारत के नवीनीकरण का जायजा लिया। इसके साथ ही बचतसमूहों की सुविधा के लिए अन्य प्रावधानों को लेकर जानकारी भी ली। महिला बचतसमूहों की सुविधा के साथ ही उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने का भी निर्देश अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी ने दिया।
कैसा है उपजीविका केन्द्र : सीताबर्डी परिसर में 1500 वर्गफीट जगह पर शहरी उपजीविका केन्द्र (सिविल लाइवलीहूड सेन्टर) की इमारत को तैयार किया जा रहा है। समाजकल्याण विभाग से निर्माणकार्य की जिम्मेदारी ठेका एजेंसी राकेश असाटी एन्ड एसोसिएट को दी गई थी। पिछले 4 माह में इमारत को तैयार कर लिया गया है। अब इमारत में फर्नीचर समेत अन्य सुविधाओं को तैयार किया जा रहा है। महिला बचत समूहों के उत्पादों को बिक्री के लिए मुख्य सभागृह में रखा जाएंगा, जबकि इमारत के पिछले हिस्से में 7 कमरों में प्रशिक्षण कक्ष, प्रशासकिय कार्यालय समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। मॉल को जल्द ही शुभारंभ करने का प्रयास हो रहा है।
Created On :   12 Sept 2025 4:26 PM IST