- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले...
Nagpur News: एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले पकड़ाए, 5.10 लाख का माल जब्त

- फरार दो साथियों की तलाश
- क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ विरोधी टीम ने की कार्रवाई
Nagpur News वाठोडा में पुलिस ने एक तस्कर को 102 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी शफीक खान उर्फ अप्पू रफीक खान (36), कामाक्षी हाउसिंग सोसाइटी, राऊत नगर, वाठोडा निवासी है। आरोपी से एमडी, मोबाइल व दोपहिया सहित करीब 5.90 लाख का माल जब्त किया गया। दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ विरोधी टीम ने कार्रवाई की।
बिना नंबर की दोपहिया मिली : क्राइम ब्रांच ने 10-11 सितंबर की दरमियानी रात करीब 2.30 से 4.10 बजे गुप्त सूचना पर तस्कर शफीक खान को वाठोडा क्षेत्र में राकेश पान पैलेस के सामने, जूना दिघोरी नाका के पास जाल बिछाकर पकड़ा। आरोपी के पास बिना नंबर प्लेट की दोपहिया भी मिली। आरोपी शफीक के पास झिपलाॅक प्लास्टिक में 5.10 लाख का करीब 102 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर सहित 5.90 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने फरार साथी फिरोज खान उर्फ हड्डी और साजिद उर्फ काजू, महेंद्र नगर का नाम उजागर किया। शफीक फरार आरोपियों की मदद से वह एमडी बेचता था। आरोपियों पर वाठोडा थाने में एनडीपीएस एक्ट 8(क), 22(क), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को जब्त माल सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एक फरार आरोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर : फरार आरोपी फिरोज खान पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ मकोका, हत्या, चेन स्नैचिंग सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल, सहपुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, उपायुक्त राहुल माकणीकर, क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में निरीक्षक गजानन गुल्हाने के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक संदीप जाधव, हवलदार विजय यादव, अरविंद गेडेकर, मनोज नेवारे, विवेक अढ़ाऊ, सहदेव चिखले, धनपत मझरेटे, अंकित खरे, राहुल पाटील व महिला हवलदार अनूप यादव ने कार्रवाई की।
Created On :   12 Sept 2025 1:44 PM IST