- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- छात्रावास में बच्चों से धुलवाए...
Beed News: छात्रावास में बच्चों से धुलवाए कपड़े और साफ कराया बाथरूम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

- संस्था पर कार्रवाई की उठी मांग
- छात्रावास में बच्चों से कराया गया काम
Beed News. श्रृंगारवाड़ी फाटा स्थित बाल नंदनवन इंग्लिश गुरुकुल छात्रावास से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां छोटे बच्चों से न सिर्फ़ कपड़े धुलवाए गए, बल्कि बाथरूम की सफ़ाई भी करवाई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में ज़बरदस्त आक्रोश है। लोग संस्था के मालिक के खिलाफ कार्रवाई और छात्रावास को तुरंत बंद करने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह छात्रावास श्रीमंत राजे यशवंतराव होल्कर योजना के अंतर्गत संचालित है, जो बहुजन कल्याण मंत्रालय द्वारा धनगर समाज के गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए चलाई जाती है। लेकिन शिकायतें हैं कि इस योजना के नाम पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी हो रही है। जिले में इस योजना के तहत लगभग 20 छात्रावास हैं, जिनमें से 18 संचालित हो रहे हैं।
इनमें से ही एक है श्रृंगारवाड़ी का यह छात्रावास। बताया जा रहा है कि यहां पहले भी गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं और इस पर जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से ऐसी घटना सामने आने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। ग्रामीणों ने संबंधित कर्मचारियों और संस्था प्रबंधक पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे मामले पर यशवंत राजे होल्कर योजना के समाज कल्याण अधिकारी का कहना है कि जांच की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी और आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, वायरल वीडियो के बाद छात्रावास प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं और स्थानीय प्रशासन पर दबाव है कि दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।
Created On :   11 Sept 2025 8:10 PM IST