- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब लीज की बाधा दूर, श्रीगणेश टेकड़ी...
Nagpur News: अब लीज की बाधा दूर, श्रीगणेश टेकड़ी मंदिर में होंगी नई सुविधाएं

- जमीन की समयावधि अगले साल 28 फरवरी को होगी समाप्त
- दो माह में विस्तारीकरण शुरू होगा
Nagpur News राज्य सरकार की ओर से श्रीगणेश टेकड़ी मंदिर में अनेक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। मगर, सैन्य विभाग से लीज पर 30 साल के लिए मिली जमीन की समयावधि अगले साल 28 फरवरी समाप्त हो रही है। ऐसे में विस्तारीकरण को लेकर दिक्कतें आ रही थीं। सैन्य विभाग के नियमों के तहत निजी ट्रस्ट को लीज का नवीनीकरण नहीं किया जा सकता। ऐसे में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने मध्यस्थता कर जमीन का अांवटन सैन्य विभाग से मांगा है। सैन्य विभाग से 100 साल के लिए लीज पर मनपा प्रशासन जमीन लेगा। करीब 12.4 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के बाद सैन्य विभाग से मनपा प्रशासन औपचारिक तौर पर जमीन का अधिग्रहण कर लेगा। सैन्य विभाग की ओर से भी प्रस्ताव को मंजूरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में आ गई है। अगले दो माह में जमीन हस्तांतरण होने पर मंदिर परिसर में सुविधाओं का विस्तारीकरण शुरू होगा।
समाप्त हो रही है लीज : सैन्य विभाग की ओर से एडवायजरी सोसायटी आॅफ गणेश मंदिर को 11 दिसंबर 1964 को 0.67 एकड़ जमीन स्थायी भाड़ा पट्टा पर आवंटित किया गया था। इस जगह पर श्रीगणेश प्रतिमा समेत मुख्य मंदिर परिसर मौजूद है। मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिहाज से अन्य स्थान के लिए सैन्य विभाग से 28 फरवरी 1996 को 0.45 एकड़ (4802.5 वर्गफीट) क्षेत्र के दो हिस्सों को 30 साल के लीज पर आवंटित किया गया था। दोनो हिस्सों की लीज 28 फरवरी 2026 को समाप्त हो रही है। चूंकि बगैर लीज नवीनीकरण के प्रस्तावित जीर्णोद्धार और सुविधाएं तैयार नहीं की जा सकती थी, इसलिए मनपा प्रशासन से सैन्य विभाग से दोनों जमीन का नवीनीकरण करने के लिए अनुरोध किया गया। सैन्य विभाग ने ट्रस्ट को लीज पर जमीन आवंटन करने से इनकार कर दिया था।
आयुक्त चौधरी की पहल : सैन्य विभाग की ओर से गैर-सरकारी विभाग को जमीन आवंटन नहीं देने के नियम के चलते मुश्किलें पैदा हो गई थी। ऐसे में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने पहल करते हुए सैन्य विभाग से संपर्क किया। इसके बाद प्रचलित बाजार मूल्य के रूप में 66,870 रुपए वर्गमीटर की दर से 100 सालों के लिए मनपा को जमीन देने का प्रयास आरंभ किया। मनपा प्रशासन को 100 साल की लीज के लिए 12.4 करोड़ रुपए की निधि को मंदिर ट्रस्ट एडवायजरी सोसायटी आॅफ गणेश मंदिर से उपलब्ध कराया जाएगा।
जीर्णाेद्धार व अनेक काम प्रस्तावित : गणेश टेकड़ी मंदिर परिसर में जीर्णाेद्धार समेत कई अन्य काम प्रस्तावित हैं, लेकिन फरवरी 2026 में सैन्य विभाग से आवंटित जमीन की लीज समाप्त हो रही है। ऐसे में अब ट्रस्ट से निधि मिलने पर मनपा प्रशासन लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा करेगा। -अजय पजारे, कार्यकारी अभियंता, स्थावर विभाग, मनपा
Created On :   12 Sept 2025 11:44 AM IST