Jabalpur News: जंग लगे डिब्बों में भरा था 4431 किलो दही, नागपुर में पकड़ाया

जंग लगे डिब्बों में भरा था 4431 किलो दही, नागपुर में पकड़ाया
  • परियट स्थित डेयरी से भेजे गए दही को नष्ट कराया
  • खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई
  • कोल्ड स्टोरेज में नहीं ले जाने के कारण उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हुए।

Jabalpur News: आम आदमी की सेहत से किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है। यह शहर के लगे परियट क्षेत्र की एक डेयरी से नागपुर के दही बाजार भेजे गए दही की घटिया क्वालिटी से ही पता चल गया है। नागपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी (सतर्कता) की टीम ने बुधवार को जबलपुर से भेजा गया करीब 4 हजार 431 किलोग्राम दही को पकड़कर घटिया पाए जाने पर उसे नष्ट करवाया। इसकी कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई जा रही है।

संदिग्ध खाद्य परिवहन की मिली थी सूचना

सूत्र बताते हैं कि नागपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग को एक बड़े ट्रक में संदिग्ध खाद्य परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी एलपी सोयाम और आरएस वाकड़े ने एमएन फाल्के के साथ मिलकर इतवारी दही बाजार में उक्त वाहन क्रमांक एमएच 40 सीएम 3064 को पकड़ा, जिसकी जांच की गई तो बड़ी मात्रा में दही के डिब्बे पाए गए।

प्रथम दृष्ट्या जांच में उन डिब्बों में जंग लगा पाया गया, जिसके बाद खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए और अधिकारियों ने वाहन में रखे सारे दही के डिब्बे उतरवाकर वाहन चालक से पूछताछ की, तो चालक शैलेंद्र यादव संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ में इतना ही बताया कि यह दही वह मप्र के जबलपुर जिला के परियट स्थित केशरवानी डेयरी पनागर से लाया है जो राजकुमार गुप्ता का है। इसके बाद टीम ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर के परियट स्थित केशरवानी डेयरी से परिवहन होकर आए गुणवत्ताहीन दही को पकड़कर उसे नष्ट कराया गया है। प्रकरण में जांच की जा रही है।

- केआर जयपुरकर, सह आयुक्त अन्न व औषधि प्रशासन, नागपुर

नागपुर में कार्रवाई होने की जानकारी नहीं मिली थी चूंकि अब मामला संज्ञान में आ गया है। संबंधित डेयरी में जाकर खाद्य पदार्थ की जांच की जाएगी।

- देवेंद्र दुबे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जबलपुर

जांच में ये अनियमितताएं भी पाई गईं

{ जबलपुर से नागपुर सामान्य तापमान में ले जाया जा रहा था दही।

{ कोल्ड स्टोरेज में नहीं ले जाने के कारण उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हुए।

{ खाद्य पदार्थ के साथ कोई बिक्री बिल तक नहीं था, न ही वाहन के पास वैध परिवाहन लाइसेंस था।

{ चूंकि दही जल्दी खराब होने वाला पदार्थ है, स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचने उसे तुरंत नष्ट कराया गया।

फैक्ट फाइल

> नागपुर में पकड़ाया गया दही का वजन- 4431 किलोग्राम।

> इसकी बाजार में कीमत - 1,77,240 रुपए है।

> वाहन में लोड कंटेनरों की संख्या- 16 किग्रा के 277 कंटेनर।

Created On :   12 Sept 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story