- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मासूमों की जिंदगियों को लील रहा...
Jabalpur News: मासूमों की जिंदगियों को लील रहा लापरवाही का करंट, हर जगह हालात बदतर, जिम्मेदार बेफिक्र

Jabalpur News: क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली सप्लाई और विद्युत व्यवस्था को हर समय बेहतर बताती रहती है। लेकिन हकीकत ये है कि अफसरों की अनदेखी के चलते लापरवाही का करंट आए दिन मासूम जिंदगियों को लील रहा है। शहर-ग्रामीण हर जगह हालात बदतर बने हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार बेफिक्र हैं। नवरात्र के दौरान बरगी हिल्स में दो मासूम बच्चों की मौत हो या दशहरा के बाद विसर्जन के दौरान झूलती लाइनों की चपेट में आने से दो युवकों की माैत, इस बात के प्रमाण हैं, कि हर साल मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करने वाला बिजली विभाग कितनी ईमानदारी से काम करता है।
विद्युत लाइनों की नहीं हो रही केबलिंग
शहरी क्षेत्र में 11 केवी लाइनों को सुरक्षित रखने के साथ, इनसे होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए विगत वर्ष सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चालू लाइनों की केबलिंग करने का बिजली कंपनी ने निर्णय लिया था। शुरुआती दौर में काम भी पूरी मुस्तैदी के साथ शुरू किया गया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता काम सिर्फ कागजों में होता रहा।
फाइलों में बदल दिए गए ट्रांसफाॅर्मर
ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो यहां साल भर बिजली कटौती का रोना रहता है। लेकिन अधिकारी पूरी जवाबदारी से कहते हैं, कि किसी तरह की कटौती नहीं हो रही। बिजली कटौती के पीछे सबसे बड़ा कारण खराब ट्रांसफॉर्मरों का बताया गया है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर ट्रांसफाॅर्मर ओवरएज हो चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग की फाइलों में हर साल मेंटेनेंस और नए ट्रांसफाॅर्मर लगाने के नाम पर करोड़ों का बजट स्वीकृत होता रहता है। इन्हीं खराब ट्रांसफाॅर्मरों की वजह से करंट लगने की घटनाएं भी होती हैं।
{नवरात्र के तीसरे दिन बरगी हिल्स में करंट से दो बच्चों की मौत।
{16 अक्टूबर को कजरवारा में दुर्गा विसर्जन जुलूस में झूलती लाइन से दो युवकों की मौत।
{विगत तीन दिन पूर्व शांति नगर में करंट लगने से महिला की मौत।
{रविवार को कटंगी में करंट की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत।
Created On :   27 Oct 2025 5:34 PM IST












