Jabalpur News: गरीबों के निवाले पर लटके ताले, अभी तक कई राशन की दुकानों में नहीं पहुंचा अनाज

गरीबों के निवाले पर लटके ताले, अभी तक कई राशन की दुकानों में नहीं पहुंचा अनाज
  • अन्नदूत वाहन का तीन माह का भुगतान नहीं होने से परिवहन बंद
  • गोदामाें से भी नहीं उठ रहा राशन

Jabalpur News: शासन द्वारा राशन परिवहन करने वाले अन्नदूत वाहन मालिकों को पिछले तीन माह का किराया नहीं दिए जाने के कारण जिले की अधिकांश राशन दुकानों में अनाज नहीं पहुंच पा रहा है। हालात ये हैं कि गरीबों काे निवाला बांटने वाली कई राशन दुकानों में पिछले तीन माह से ताले लटक रहे हैं। अब इन दुकानों में जब राशन पहुंचेगा तब बंटना शुरू होगा। राशन की आस में गरीब परिवार लगातार राशन दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं।

वर्तमान स्थिति देखकर तो यह नहीं लगता कि आने वाले कुछ दिनाें में हालात सामान्य होंगे। गौरतलब है कि विगत दिनों राइस मिलर्स के विरुद्ध हुई कार्रवाई के चलते गोदामों तक अनाज पहुंचाने का कार्य पहले से ही ठप पड़ा हुआ है। इसके बाद अब अन्नदूत वाहन का किराया नहीं मिलने से वाहन मालिकों ने भी पहिए जाम कर रखे हैं। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इनसे लगातार चर्चा कर कुछ दिनों में किराए का भुगतान कराने का आश्वासन दे रहे हैं। मगर वाहन मालिकाें का कहना है कि कर्मचारियों को पैसा न मिलने से वे भी काम पर नहीं लौट रहे और वाहनों में ईंधन डालने के लिए भी तो राशि की जरूरत है।

दुकान संचालकों को भी नहीं मिल रही राशि

शासन स्तर से राशि का भुगतान नहीं होने से केवल अन्नदूत वाहन वाले ही नहीं, बल्कि राशन दुकान संचालक भी परेशान नजर आ रहे हैं। खासकर इनके यहां काम करने वाले राशि का भुगतान नहीं होने से काम छोड़कर जा रहे हैं। बताया जाता है कि पहले राशन दुकानदार अनाज बेचकर राशि जमा करते थे, मगर अब शासन द्वारा इन्हें गरीबों को राशन देने की एवज में कमीशन दिया जाता है और दुकान का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है, मगर इस राशि का पिछले तीन माह से भुगतान नहीं हो रहा है।

ऐसे संचालित होता है सिस्टम

अन्नदूत वाहन द्वारा वेयर हाउस व गोदामों से राशन दुकानों तक पहुंचता है अनाज।

इस परिवहन का व्यय शासन द्वारा अन्नदूत वाहन मालिकों को दिया जाता है।

पहले राशन दुकान संचालक अपने व्यय से दुकान तक लाते थे राशन।

अब राशन दुकानदारों को भी कार्डधारियों को राशन मिलने के बाद शासन देता है कमीशन।

Created On :   10 Sept 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story