Nagpur News: हाईवे पर बाघ का कैटवॉक , सड़क किनारे 4 मिनट तक घूमता रहा, रोमांचक पल कैमरे में कैद

  • नागपुर-जबलपुर रोड बना जंगल सफारी
  • वीडियो हो रहा वायरल

Nagpur News जंगल सफारी का नाम सुनते ही आंखों के सामने घने जंगल, बाघ की दहाड़ और रोमांच की लहर दौड़ पड़ती है। लेकिन क्या हो अगर जंगल का राजा खुद हाईवे पर कैटवॉक करते दिख जाए ? नागपुर-जबलपुर हाईवे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक वयस्क बाघ, जो शायद हाईवे क्रॉस करने की जुगत में था, ने राहगीरों को मुफ्त में जंगल सफारी का मजा दे दिया। यह रोमांचक वाकया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर उत्साहित हो रहे हैं।

सड़क किनारे बाघ को घूमता देख वीडियो बनाने लगे लोग : पेंच टाइगर रिजर्व के पास, खुर्सापार गेट से महज 25 किमी दूर नागपुर की ओर जाने वाले हायवे पर यह अनोखा नजारा देखने को मिला। एक परिवार अपनी गाड़ी में सैर-सपाटे के मूड में था, तभी सड़क किनारे घनी झाड़ियों में उन्हें कुछ हलचल दिखाई। नजदीक देखा तो यह कोई साधारण जानवर नहीं, बल्कि जंगल का राजा—एक बाघ था। परिवार ने फटाफट गाड़ी रोकी और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बाघ, जो शायद हाईवे के उस पार जंगल की सैर करने की सोच रहा था, करीब 4-5 मिनट तक सड़क के किनारे टहलता रहा। वह कभी झाड़ियों में छुपता, कभी बाहर झांकता, मानो कह रहा हो, "अरे, मुझे भी तो रास्ता क्रॉस करना है!" इस दौरान उसने गाड़ियों की आवाजाही को गौर से देखा, लेकिन जरा भी घबराया नहीं। आखिरकार, मौका पाते ही वह तेजी से हाईवे क्रॉस कर दूसरी तरफ जंगल में गायब हो गया।

वायरल वीडियो ने मचाया धमाल : इस रोमांचक पल को कैद करने वाला वीडियो अब वन्यजीव प्रेमियों और आम लोगों के बीच धूम मचा रहा है। वीडियो में बाघ की शानदार चाल और उसका निडर अंदाज देखते ही बनता है। जिस परिवार ने यह वीडियो बनाया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने बताया कि कई जंगल सफारियों में भी उन्हें बाघ का दीदार नहीं हुआ था, लेकिन हाईवे पर यह अनुभव उनके लिए किसी जादुई पल से कम नहीं था।

पेंच टाइगर रिजर्व: बाघों का बसेरा : पेंच टाइगर रिजर्व, जो 749 वर्ग किमी में फैला है, बाघों का एक प्रमुख ठिकाना है। यहां 53 से ज्यादा बाघ रहते हैं, और आसपास के जंगलों से बाघों का आना-जाना लगा रहता है। रिजर्व में 7 से ज्यादा सफारी गेट हैं, जिनमें खुर्सापार गेट भी शामिल है। हर साल हजारों पर्यटक यहां बाघों की एक झलक पाने के लिए आते हैं, लेकिन इस बार हायवे पर बाघ के इस 'सरप्राइज विजिट' ने सभी को चौंका दिया।


Created On :   13 Sept 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story