- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चुनाव कार्य में जुटा शिवसेना शिंदे...
Nagpur News: चुनाव कार्य में जुटा शिवसेना शिंदे गुट, इच्छुक उम्मीदवारों की सूची की तैयारी

- शहर व जिला ग्रामीण के कार्यकर्ताओं की बैठक
- स्थानीय निकाय संस्था के चुनाव की तैयारी शुरु
- चुनाव को लेकर महायुति में गठबंधन तय नहीं हो पाया
Nagpur News. शिवसेना शिंदे गुट ने जिले में स्थानीय निकाय संस्था के चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। मनपा व जिला परिषद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की जाएगी। एक सप्ताह बाद नामों को लेकर निर्णायक चर्चा की जाएगी। शनिवार को रविभवन में शिवसेना के पूर्व विदर्भ संपर्क मंत्री आशीष जैस्वाल, पूर्व विदर्भ संगठक किरण पांडव व विधानपरिषद सदस्य कृपाल तुमाने की उपस्थिति में शहर व जिला ग्रामीण के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। विविध विषयों पर चर्चा की गई। अगले शनिवार 20 सितंबर को पुन: बैठक होगी। उसके बाद इच्छुक उम्मीदवारों के नामों पर निर्णायक चर्चा होगी। फिलहाल चुनाव को लेकर महायुति में गठबंधन तय नहीं हो पाया है। भाजपा अकेेले बल पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ऐसे में शिवसेना शिंदे गुट व राकांपा अजित पवार गुट भी अलग से चुनाव तैयारी कर रही है। संपर्क मंत्री आशीष जैस्वाल ने कहा है कि गठबंधन का निर्णय महायुति के वरिष्ठ नेता लेंगे। लेकिन अभी सभी सीटों के लिए तैयारी करनी है। मनपा में 151 सीटों के लिए उम्मीदवार तय किया जाएगा। दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना शिंदे गुट का प्रभाव कम है। लेकिन अन्य क्षेत्र में कुछ प्रभाग में प्रभाव दिख सकता है। ऐसे में पार्टी की ओर से चुनी हुई सीटों पर फोकस किया जाएगा।
संगठन कार्य के तहत प्रत्येक प्रभाग में 20 से 25 शाखाएं खोलने का निर्णय लिया गया है। मनपा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के नाम की सूची तैयार करने के निर्देश तीनों शहर प्रमुख धीरज फंदी, समीर शिंदे व बंडू तलवेकर को दिया गया है। इसके अलावा युवा सेना के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की गई है। जिला परिषद का अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित है। जल्द ही सर्कल आरक्षण तय होगा। ऐसे में जिला परिषद चुनाव की तैयारी को भी गति देने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मनपा व जिप में शिवसेना सत्ता में सहभागी रही है। लेकिन 2012 के बाद शिवसेना का प्रभाव कम हुआ है। वित्त राज्यमंत्री आशीष जैस्वाल व विधानपरिषद सदस्य कृपाल तुमाने जिले की राजनीति में प्रभाव रखते हैं। तुमाने दो बार रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सदस्य रहे है। किरण पांडव काटोल से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में जिला परिषद में शिवसेना शिंदे गुट को महत्वपूर्ण स्थान दिलाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
Created On :   14 Sept 2025 4:34 PM IST