Nagpur News: निरंतर बारिश से जलाशय लबालब ,तोतलाडोह बांध के 14 में से 8 गेट खोले गए

निरंतर बारिश से जलाशय लबालब ,तोतलाडोह बांध के 14 में से 8 गेट खोले गए
  • सभी गेटों से 253.472 क्यूसेक जल विसर्ग
  • नदी के किनारे बसे नागरिकों कों सतर्क रहने की चेतावनी

Nagpur Ramtek News रामटेक तहसील के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित महत्वपूर्ण तोतलाडोह बांध 100% तक भर जाने के कारण, मंगलवार को सुबह 11 बजे बांध के कुल 14 में से दो गेट 0.3 मीटर तक खोले गए थे। इससे बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक-एक कर और 6 गेट खोले गए। रात 10 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, कुल 8 गेट खोल दिए गए थे। रामटेक सिंचाई विभाग ने बताया कि सभी गेटों से 253.472 क्यूसेक जल विसर्ग हो रहा है। पेंच नदी में 63.368 क्यूसेक जल विसर्ग से नदी के किनारे बसे नागरिकों कों सतर्क रहने की चेतावनी दी गई।

बांधों में ऐसी है स्थिति : तोतलाडोह बांध का जलस्तर वर्तमान में 490 मीटर तथा जलसंचयण 1016 दलघमी यानी 100 प्रतिशत बताया गया है। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में अभी तक 1110.60 मिमी बारिश आंकी गई है। यहां से विसर्ग होनेवाला पानी नवेगांव खैरी में जमा होने से यहां का जलसंचय बढ़ रहा है।

रामटेक के समीपस्थ खिंडसी जलाशय का जलसंचयण भी 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जलाशय का जलस्तर 316.96 मीटर तथा जलसंचयण 97.714 दलघमी यानी 95 प्रतिशत बताया गया है।

नवेगाव खैरी बांध में 97 फीसदी पहुंचा जलस्तर गेट खोले जाने की संभावना बढ़ी, किया सावधान पारशिवनी तहसील के नवेगांव खैरी स्थित पेंच बांध में 97 प्रतिशत जलभराव हो चुका है और यह बढ़ता ही जा रहा है। खतरे से बचने के लिए पेंच नदी में कभी भी पानी छोड़े जाने की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण मध्यप्रदेश का चौराई बांध और महाराष्ट्र के तोतलाडोह बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण पेंच चौरई बांध के 2 गेट खोले गए। मंगलवार को 5 बजे तक 325 मीटर क्षमता वाले पेंच नवेगांव खैरी बांध का जलस्तर 324.78 मीटर 96.56 प्रतिशत से अधिक है।

सतर्कता बरतने का आह्वान : बताया गया कि बांध की स्थिरता और नियंत्रण के लिए मंगलवार रात नवेगांव खैरी बांध को कुछ गेट खोलने की संभावना बढ़ गई है। नवेगाव खैरी बांध के गेट खुलने से पेंच, कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ेगा। पेंच सिंचाई विभाग, नागपुर, पारशिवनी पेंच सिंचाई उप-विभागीय अभियंता राजेश पाटील और पारशिवनी के तहसीलदार सुरेश वाघचौरे ने पेंच नदी के किनारे के गांवों के साथ-साथ नदी के किनारे से गुजरने वाले सभी लोगों सतर्कता बरतने और नदी के किनारे या उसके पास जाने से बचने का आह्वान किया।


Created On :   17 Sept 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story