सुप्रीम कोर्ट: वंतारा वन्यजीव अभयारण्य को दी क्लीन चिट, एसआईटी ने कहा- नियमों का हुआ पालन

वंतारा वन्यजीव अभयारण्य को दी क्लीन चिट, एसआईटी ने कहा- नियमों का हुआ पालन
  • एसआईटी ने कहा- वंतारा ने किया नियमों का पालन
  • वंतारा वन्यजीव अभयारण्य को सोमवार को बड़ी राहत

New Delhi News. सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस फाउंडेशन के वंतारा वन्यजीव अभयारण्य को सोमवार को बड़ी राहत देते हुए क्लीन चिट दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर नियमों का पालन किया गया है, तो इस अभयारण्य में हाथियों को रखने में कुछ भी गलत नहीं है। यह अभयारण्य तब सुर्खियों में आया जब कोल्हापुर के नंदनी मठ से एक हाथी को वंतारा ले जाया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ‘वंतारा’ के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने बताया कि इस दल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा है कि वंतारा ने नियमों का पालन किया है। ‘वंतारा’ ने वन विभाग से हाथियों को अपने संरक्षण में लिया था और अगर ऐसा करते समय नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अनंत अंबानी के वंतारा केंद्र का पक्ष रखा। उन्होंने अपनी दलील में कहा कि जिन देशों में जानवरों का शिकार किया जाता है, वे वंतारा के काम पर आपत्ति जता रहे हैं। ‘वंतारा’ सुप्रीम कोर्ट को पूरा सहयोग दे रहा है।

Created On :   15 Sept 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story