New Delhi News: शेखावत ने कहा - पहले की सरकारों ने हीन भावना में हमारी परंपराओं की उपेक्षा की

शेखावत ने कहा - पहले की सरकारों ने हीन भावना में हमारी परंपराओं की उपेक्षा की
  • ज्ञान भारतम् अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
  • आयोजन में बोल रहे थे केंद्रीय मंत्री
  • केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का बयान

New Delhi News. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत अपने इतिहास के अभूतपूर्व सांस्कृतिक पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है। दुर्भाग्यवश, पूर्व में हमारी परंपराओं की उपेक्षा की गई, उन्हें महत्वहीन करार दिया गया, यह उन सरकारों की हीन भावना थी। शेखावत ने यह बात गुरुवार को विज्ञान भवन में तीन दिवसीय 'ज्ञान भारतम् अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2025' का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हीन भावना से मुक्त होकर आत्म गौरव की यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। हमारा संकल्प है कि हम भारत की समृद्ध पांडुलिपि विरासत को फिर से खोजेंगे, उसे सहेजेंगे, गहराई से अध्ययन करेंगे और पूरे देश और दुनिया के साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अमूल्य धरोहर केवल संग्रहालयों की अलमारियों तक सीमित न रहे, बल्कि शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और राष्ट्रीय गर्व का एक जीवंत स्रोत बने।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी हमारा लक्ष्य नहीं, बल्कि एक जरिया है। हम एआई, ब्लॉकचेन और डिजिटल आर्काइव्स की मदद से पांडुलिपियों तक पहुंच को सरल बनाएंगे और मेटाडेटा को मानकीकृत कर उनकी ट्रांसक्रिप्शन व ट्रांसलेशन में मदद करेंगे।

Created On :   11 Sept 2025 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story